जनपद में धान क्रय केंद्रों की समस्या सुनने के लिए बना कंट्रोल रूम, 05412-260117 पर करें फोन
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जारी किया नंबर
धान खरीद की समस्या का समाधान करने की कोशिश
कंट्रोल रूम नंबर 05412-260117 पर तत्काल दर्ज कराएं शिकायत
चंदौली जिले के सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सीधे कृषकों से धान क्रय करने हेतु शासन द्वारा निर्गत धान क्रय नीति के अनुपालन में जनपद चंदौली में धान क्रय सम्बन्धी शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी के चन्दौली कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है।
यहां पर किसान धान खरीद से संबंधित शिकायतों व समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं, जिसका दूरभाष नम्बर-05412-260117 है। इस कन्ट्रोल रूम में खाद्य विभाग के निम्नलिखित कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है, जो सबेरे 10 बजे से सायं 5 बजे तक चालू रहेगा। उसके लिए विद्यासागर उपाध्याय, सज्जाद अहमद खान, योगेश की ड्यूटी लगायी गयी है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम कुमार निगम ने कहा कि जिले के किसान बन्धु प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपनी धान क्रय से सम्बन्धित समस्त प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु उक्त दूरभाष नम्बर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। तत्काल अधिकारी उनका संज्ञान लेंगे और कार्रवाई करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*