जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में धान खरीद की ऐसी है तैयारी, जानिए अपने गांव के नजदीक के क्रय केन्द्र

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। एक नवंबर से धान की खरीद का निर्देश है।
 

66 धान क्रय केन्द्रों पर होगी खरीद

ऐसी जिला प्रशासन ने की है तैयारी

हर ब्लॉक में कई क्रय केन्द्र

दो तरह के सरकार ने बनाए हैं रेट


चंदौली जिले में अबकी धान की पैदावार तो अच्छी कही तो जा रहा हैस लेकिन धान की फसल होने में एक माह लग सकता है। जिससे धान खरीद शुरु होने के बाद भी खरीद केन्द्रों पर धान की बोहनी नहीं हो पायी है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से 66 धान क्रय केंद्र खुल गए हैं और अबकी बार इमानदारी से खरीद के लिए तमाम तरह के आश्वासन दिए जा रहे हैं।

धान खरीद केंद्रों के प्रभारी किसानों का इंतजार करते नजर आ रहे है। वहीं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। एक नवंबर से धान की खरीद का निर्देश है। वही मंडी परिसर में 3000 से अधिक लोगों ने धान बेचने के लिए नंबर लगाया है। इससे धान खरीद के पहले ही मंडी गुलजार रहा। वहीं क्रय केंद्रों पर बोरे पहुंचने पर पल्लेदारों ने उसे उतारा और धान खरीद की तैयारी में लग गए।

जनपद में 1,17000 हेक्टेयर में धान की रोपाई की गई। फसल तैयार होने में लगभग एक माह की देरी है, लेकिन क्रय केंद्रों पर सभी तैयारी जिला विपणन विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है। यही नहीं किसानों के इंतजार में केंद्र प्रभारी अपने-अपने केंद्रों पर तैयारियों के साथ डटे हैं। विपणन शाखा के 4 केंद्र नवीन मंडी में खोले गए है। पीसीएफ के कांटा और बबुरी में एक-एक केंद्र खोले गए। इसी प्रकार पीसीएफ के कुल 22 केंद्र खोले गए साथ ही पीसीयू के पांच और विपणन शाखा के 38 केंद्र खोले गए। भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र खुला गया है। अबकी बार यहां पर बोरे की कमी नहीं है। 
 जिला विपणन अधिकारी सौरभ कुमार यादव ने बताया कि जनपद में धान की होने वाली खरीद की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जनपद में 66 क्रय केंद्र खोले गए हैं। पर्याप्त मात्रा में बोरे भी उपलब्ध करा दिया गया। मैं खरीदारी के निर्देश दिए गए यही नहीं किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नंबर भी लगा रहे हैं।

धान के लिए 2 तरह के रेट तय
 शासन के निर्देश पर एक नवंबर से जनपद में धान की खरीद शुरू हो गई लेकिन अभी फसल तैयार न होने के कारण जिले में खरीदारी नहीं हो पा रही। धान की दो किस्में रखी गईं हैं जिसमें कॉमन धान 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेट ख 2060 रुपये प्रति क्विंटल की निर्धारित की गई। पिछले बार 142 क्रय केंद्र खोले गए थे, लेकिन इस बार 128 केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। वही 20,5000 मीट्रिक टन खरीदारी का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।

9393 किसानों ने कराया है पंजीकरण
 जनपद में धान खरीद के क्रय केंद्र खुल गए हैं लेकिन अभी तक 9393 किसानों ने ही पंजीकरण कराया है। इसमें चंदौली में 3571 चकिया में 2792 सकलडीहा में 2585 मगलसराय में 383 और नौगढ़ में 62 किसान शामिल हैं। सबसे अधिक चंदौली तहसील में और सबसे कम नौगढ़ के किसानों ने पंजीकरण कराया है। कहीं ना कहीं यहां सूखा का असर भी साफ देखने को मिला है। वहीं किसान केंद्र प्रभारी से संपर्क कर धान खरीद के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त केंद्रों पर लगे बैनर पर महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर अंकित हैं। किसी भी समस्या के समाधान के लिए इन नंबर के अतिरिक्त खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 पर अथवा कंट्रोल रूम नंबर 05412-260117 पर संपर्क किया जा सकता है।

इन स्थानों पर खुले हैं क्रय केंद्र
1. सदर ब्लाक में खाद्‍य विभाग के नवीन मण्डी, नवीन मण्डी ब, नवीन मण्डी 2, नवीन मण्डी 2 ब
2. पीसीएफ का कांटा, पीसीयू का मैढी, भारतीय खाद्‍य निगम नवीन मण्डी 
3–ब्लाक बरहनी खाद्‍य विभाग के सैयदराजा, सैयदराजा ब, सिकठा, सिकठा ब, परेवा, परेवा ब, सोगाई, चिरईगंव, पीसीएफ छतेम, सिधना 
4–ब्लाक नियमताबाद खाद्‍य विभाग के मुगलसराय, मुगलसराय ब, पाण्डेयपुर, पाण्डेयपुर ब 
5–ब्लाक सकलडीहा खाद्‍य विभाग के सकलडीहा, सकलडीहा ब, महेशुआ, महेशुआ ब, रानेपुर, रानेपुर ब पीसीएफ डिग्घी सकलडीहा, पीसीयू भोजापुर, बथावर, तेन्दुई ताजपुर, गोकुलपुर 
6–ब्लाक चहनिया खाद्‍य विभाग के चहनिया, चहनिया ब, पीसीएफ टाण्डाकला, कैलावर, सेवढी, नादी, मारूफपुर, लक्ष्‍मणगढ, रमौली 
7–ब्लाक धानापुर खाद्‍य विभाग के धानापुर, धानापुर ब, पीसीएफ एवती, अवही, बम्भनियाव कमालपुर, ढोढिया 8–चकिया, चकिया ब, गौरी उतरौत, गौरी उतरौत ब, मुड़हुआ, मुड़हुआ ब, पीसीएफ सिकन्दरपुर 
9–ब्लाक शहाबगंज खाद्‍य विभाग के शहाबगंज, शहाबगंज ब, सैदूपुर, सैदूपुर ब पीसीएफ इलिया 
10–ब्लाक नौगढ खाद्‍य विभाग के नौगढ, नौगढ ब पीसीएफ बरवाडीह, नौगढ, मझगावां, बोझ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*