जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में धान खरीद की तैयारी शुरु, 1100 से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीकरण

प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए तौल मशीन, झरना, बोरे और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है।
 

एक नवंबर से शुरू होगी धान खरीद प्रक्रिया

2.25 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवक घटने की संभावना

धान के कटोरे के रूप में पहचान रखने वाले चंदौली जिले में धान खरीद की तैयारी जोरों पर है। एक नवंबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। इस बीच जिलेभर में किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण तेजी से जारी है, अब तक 1100 से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है।

जिला प्रशासन ने इस वर्ष 2.25 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए जिले के सभी विकासखंडों में कुल 110 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 46, पीसीएफ के 25, पीसीयू के 28, यूपीएसएस के 8, भारतीय खाद्य निगम के 2 और मंडी समिति का 1 केंद्र शामिल है।

प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए तौल मशीन, झरना, बोरे और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों की तैनाती और निगरानी व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।

किसानों की सुविधा के लिए क्रय केंद्रों पर पेयजल, छायादार स्थान और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीद प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से कराई जाएगी ताकि किसानों को उचित मूल्य समय पर मिल सके।

हालांकि, जिले के कुछ क्षेत्रों में आई हालिया बाढ़ से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे इस बार आवक थोड़ी कम रहने की संभावना जताई जा रही है। बावजूद इसके, विभाग ने तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*