जिले में अपने आप तेज हो गयी धान खरीद की रफ्तार, लक्ष्य के करीब पहुंचने लगा है जिला

अब तक 2.16 लाख एमटी धान की खरीद पूरी
2.35 लाख एमटी के लक्ष्य से सिर्फ 19 हजार एमटी दूर
फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो सकता है लक्ष्य
चंदौली जिले में धान खरीद लक्ष्य के करीब विभाग पहुंच रहा है। अब तक जिले में 2.16 लाख एमटी खरीद हो चुकी है। धान खरीद में अब लक्ष्य से सिर्फ 19 हजार मिट्रिक टन पीछे है। विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह तक यह भी प्राप्त हो सकता है। हालांकि खरीद की प्रक्रिया फरवरी माह तक चलनी है। इससे जिले में लक्ष्य से अधिक खरीद होने की उम्मीद लगायी जा रही है। फिलहाल क्रय केंद्रों पर धान की खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला और तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभागीय अधिकारी लगे हुए हैं।

आपको बता दें कि शासन की ओर से जिले में 2 लाख 35 हजार मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के कुल 112 क्रय केंद्र खोले गए हैं। बीच में खरीद काफी धीमी हो गई थी लेकिन बाद में रफ्तार बढ़ने से काफी खरीद हुई। जो केंद्र बनाए गए हैं वे खुले हैं लेकिन कई केंद्रों पर अब किसान पहुंच भी नहीं रहे है। क्रय केंद्रों पर अब तक 26 हजार 808 किसानों से कुल 2 लाख 16 हजार एमटी से ज्यादा धान की खरीद हो चुकी है। वहीं कुल 33 हजार 293 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीकरण कराया है।
जिले में फरवरी माह तक खरीद होनी है। इससे लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद हो सकती है। जिला प्रशासन की ओर से खरीद प्रक्रिया की प्रतिदिन मानीटिरंग की जा रही है। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत धान की खरीद को लेकर हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।
सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, विपणन केंद्र पर 50000 कुंतल में 42000 कुंतल की खरीदारी हुई है। महेसुआ में 50000 के सापेक्ष 46000 कुंतल और रानेपुर में 50000 कुंतल के सापेक्ष 47000 हजार कुंतल धान की खरीदारी हो चुकी है।
शहाबगंज में 1359 किसानों ने बेचा
शहाबगंज विकास खण्ड में आधा दर्जन धान क्रय केंद्र बनायें गए हैं। जिसमें कुल 1359 किसानों से 123590 कुंतल धान की खरीद किया गया है। धान क्रय केंद्र विपणन केंद्र शहाबगंज में 503 किसानों से 45788 कुंतल, बहुउद्देश्यीय सहकारी ग्रामीण समिति शहाबगंज पर 252 किसानों से 22697 कुंतल आदि जगहों से भी खरीदा गया। विपणन शाखा प्रभारी यतीन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि 450 किसानों के खाते में धन भेज दिया गया है।
रजिस्ट्री कराने पर कृषकों को मिलेगा सम्मान निधि
सकलडीहा के किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके, इसके लिये गुरूवार को तहसील में राजस्व और कृषि विभाग के कर्मचारियों को फार्मर रजिस्ट्री का प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा और कृषि विभाग की ओर से राजस्वकर्मीयो और सीएससी संचालकों को जानकारी दी गई। तय समय में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाय। चेताया कि इसमे हीलाहवाली करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों का रजिस्ट्रेशन तक रद्द कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*