जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान खरीद केंद्रों पर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, इस क्रय केंद्र का प्रभारी कोरोना पॉजिटिव

 चंदौली जिले के धान खरीद केंद्रों पर कोरोना का कहर दिखाई देने लगा है । अब धान खरीद केंद्रों पर कोरोना की एंट्री से धान खरीद केंद्र बंद होने लगे हैं।
 
 

खरीद केंद्र के प्रभारी हुए कोरोनावायरस के शिकार

बंद हो गया धान खरीद का केंद्र

 चंदौली जिले के धान खरीद केंद्रों पर कोरोना का कहर दिखाई देने लगा है । अब धान खरीद केंद्रों पर कोरोना की एंट्री से धान खरीद केंद्र बंद होने लगे हैं।


 आपको को बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के भोजापुर में फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का क्रय केंद्र सोमवार को बंद रहा। केंद्र प्रभारी अमित कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है कि केंद्र प्रभारी के पॉजिटिव होने के कारण सहयोगी के चयन तक केंद्र पर धान खरीद नहीं की जाएगी। केंद्र प्रभारी के सहयोगी निशांत सिंह भी साथ में रहते थे, जिससे उनका भी मंगलवार को जांच कराया जाएगा उसके अनुसार केंद्र खोलने पर विचार होगा ।


धान बेचने के लिए कई किसान सेंटर पर आए और बोर्ड पर नोटिस पढ़कर कर वापस हो गए। कोविड का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं और इसका प्रभाव धान खरीद पर भी पड़ने लगा है।  

आपको बता दें कि चंदौली जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। फिलहाल चंदौली जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से ऊपर है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*