जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धूप खिलने से धान खरीद में एक बार फिर से आई तेजी, आने लगा खरीद केंद्रों पर किसानों का धान

चंदौली जिले में बारिश के चलते धान खरीद का काम ठप हो गया था। बीते दो दिनों से मौसम साफ होने व धूप खिलने से धान खरीद में एक बार फिर तेजी आ गई है।
 

चालू सीजन में 2.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य

हेल्प लाइन नंबर  05412-260117 जारी

151 क्रय केंद्रों पर खरीदा जा रहा है धान

 

चंदौली जिले में बारिश के चलते धान खरीद का काम ठप हो गया था। बीते दो दिनों से मौसम साफ होने व धूप खिलने से धान खरीद में एक बार फिर तेजी आ गई है। अन्नदाता अपनी उपज लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। अब तक 60 हजार क्विंटल धान की खरीद हो गई है। उपज की बिक्री को 27,500 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। 


विपणन विभाग की ओर से किसानों की सुविधा को लेकर कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। ताकि किसी प्रकार की शिकायत होने पर समाधान कराया जा सके।
 

बताते चले कि शासन के निर्देश पर जिले में एक नवम्बर से धान की खरीद का कार्य आरंभ है। विभिन्न संस्थाओं के 151 क्रय केंद्रों को स्थापना की गई है। वहीं, चालू सीजन में 2.50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीते दिनों मौसम के अचानक करवट लेने से फसल के भीगने से जहां कटाई का काम बाधित हो गया था। वहीं, खेत व खलिहान में काटकर रखी गई फसल भी बारिश की भेंट चढ़ गई है।


 हालांकि दो दिनों से मौसम साफ होने से धान खरीद के काम में तेजी आ गई है। ऐसे में विभाग को ओर से किसानों की सुविधा को देखते हुए टोल फ्री नंबर 05412-260117 जारी किया गया है, ताकि किसानों को अपनी उपज की बिक्री में किसी प्रकार को परेशानी का सामना न करना पड़े। 


चालू सीजन में सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। ए ग्रेड का धान 2203 व सामान्य धान की कीमत 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। वर्ष 2022 में ए ग्रेड का धान 2060 व सामान्य धान की कीमत 2040 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित थी।


जिले में विपणन शाखा के 44, पपीसीएफ 46, पीसीयू 48, भारतीय खाद्य निगम एक, यूपीएसए 10 व मंडी समिति की ओर से दो क्रय केंद्र की स्थापना की गई है।
 

इस संबंध में जिला खाद्य व विपणन अधिकारी अनुपम निगम का कहना है कि क्रय केंद्रों पर खरीद में तेजी आ गई है। 60 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। किसानों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है, ताकि बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*