अब धान खरीद में भी जारी है फर्जीवाड़ा, हिंगुतरगढ़ में नहीं पहुंच रहे हैं किसान, फिर भी खरीद लिए गए 26 सौ कुंतल धान
आप जाकर देख सकते हैं हिंगुतरगढ़ क्रय केंद्र का हाल
किसान आ ही नहीं रहे केन्द्र पर हो जा रही है खरीद
रजिस्टर में 25 किसानों से 26 सौ कुंतल धान की खरीद
चंदौली जिले के हिंगुतरगढ़ क्रय केंद्र को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां किसान आ ही नहीं रहे, लेकिन रजिस्टर में 25 किसानों से 26 सौ कुंतल धान की खरीद हो गई है। आश्चर्य की बात यह है कि जिन किसानों के धान खरीद दिखाई गई है। उनमें से कुछ को छोड़ अधिकांश किसानों के बारे में केंद्र की प्रभारी भी ठीक-ठीक कोई जानकारी नहीं दे पा रही हैं।
आपको बता दे कि शनिवार को क्रय केंद्र पर ताला बंद था। केंद्र प्रभारी वंदना सिंह अपने सहयोगी हरिओम गुप्ता के साथ केंद्र पर मौजूद रहीं। हालांकि, किसानों के नदारद रहने के कारण क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद भी कागज में आज भी खरीद जारी बताई जा रही है।
अभिलेखों के अनुसार अब हिंगुतरगढ़ क्रय केन्द्र पर अब तक 25 किसानों से 2687.60 कुंतल धान की खरीद की गई है। इन किसानों में से राजेश सिंह के नाम से 14.80 कुंतल, संजय पांडेय का 96.40 कुंतल, श्याम सिंह का 59.60 कुंतल, विजय कुमार सिंह का 82.40 कुंटल, हरिवंश सिंह 165.20 कुंतल, बब्बन सिंह का 68 और राधेरमण सिंह का 89.20, एवं 15.20 कुंतल, चन्देश57.20 कुंतल, सोनू कुमार यादव का 62.80 कुंतल और हरि नारायण यादव का 80 कुंतल धान खरीदा दिखाया गया है।
आश्चर्यजनक यह है कि इन किसानों में कुछ को छोड़ दें तो अधिकांश के बारे में खुद केंद्र प्रभारी कुछ नहीं बता पा रहीं हैं। एक नवंबर से यहां धान क्रय केंद्र खुला है। जिसपर किसानों के धान 2183 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदे जाने का सरकारी आदेश है। लेकिन विपणन शाखा से जुड़े हिगुतरगढ़ गांव स्थित क्रय केंद्र पर 4 किलो प्रति कुंतल की दर से कटौती किये जाने का किसानों ने आरोप लगाया है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर क्रय केंद्र की प्रभारी वंदना सिंह का कहना है कि 17 प्रतिशत नमी पर किसी से कोई कटौती नहीं हो रही है। उससे ज्यादा की नमी होने पर खरीद नहीं करने का निर्देश है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*