जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्नी के इलाज करवा रहे धानापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सिराजुद्दीन भुट्टो अस्पताल में हाउस अरेस्ट

कांग्रेस नेताओं को नजरबंद करने का यह कदम तब उठाया गया, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री के खिलाफ "वोट चोरी" का आरोप लगाते हुए वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था।
 

वाराणसी में PM मोदी के दौरे से पहले पुलिस की कार्रवाई

कांग्रेस नेताओं को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध

अस्पताल में भी नजरबंद किए जा रहे कांग्रेस पदाधिकारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले, प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में, धानापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिराजुद्दीन भुट्टो को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ही नजरबंद कर दिया गया है। भुट्टो अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए पिछले तीन दिनों से अस्पताल में थे। लेकिन पुलिस ने उनको अस्पताल में ही रहने का निर्देश देते हुए नजरबंद करवा दिया है। 

 house arrest

"वोट चोरी" के विरोध में प्रदर्शन का था ऐलान
कांग्रेस नेताओं को नजरबंद करने का यह कदम तब उठाया गया, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री के खिलाफ "वोट चोरी" का आरोप लगाते हुए वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था। यह घोषणा राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा किए गए विरोध के बाद की गई थी। पुलिस इस घोषणा के बाद से ही अलर्ट पर थी और उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरबंद करना शुरू कर दिया था।

 house arrest

पुलिस पर लगाया आवाज दबाने का आरोप
सिराजुद्दीन भुट्टो ने इस कार्रवाई को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" बताया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले तीन दिनों से पत्नी का इलाज वाराणसी के सुधा सर्जिकल में करा रहा हूं। मैंने इसकी जानकारी धानापुर पुलिस को पहले ही दे दी थी, फिर भी मुझे अस्पताल में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया।" भुट्टो ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस बल का इस्तेमाल कर जनता की आवाज को दबाना चाहती है।

यह घटना दर्शाती है कि आने वाले समय में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शनों को लेकर पुलिस और राजनीतिक दलों के बीच तनाव बढ़ सकता है। इसके पहले पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी को हाउस अरेस्ट करके कल रात से ही नजरबंद कर रखा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*