जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर विकास मंच ने डीएम व थानाध्यक्ष को सौंपा अपना ज्ञापन, तहसील बनाने की मांग पर जोर

चंदौली जिले के धानापुर इलाके में सामाजिक मुद्दों और सरोकारों पर एक्टिव धानापुर विकास मंच एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी मांग से अवगत कराने की कोशिश कर रहा है।

 

धानापुर विकास मंच ने DM व थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

तहसील बनाने की मांग पर जोर

चंदौली जिले के धानापुर इलाके में सामाजिक मुद्दों और सरोकारों पर एक्टिव धानापुर विकास मंच एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी मांग से अवगत कराने की कोशिश कर रहा है।

इस संदर्भ में धानापुर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के साथ-साथ धानापुर के थानाध्यक्ष को भी अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा है और उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की है, ताकि उनकी लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया जा सके और धानापुर को तहसील बनाया जा सके।

Dhanapur Vikas Manch Gyapan To DM
धानापुर विकास मंच नेDM व थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महोदय को संबोधित धानापुर विकास मंच का पत्रक जिलाधिकारी चन्दौली ने स्वीकार किया और साथ ही साथ जिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष धानापुर ने ज्ञापन की प्राप्ति रीसीव की। 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी चंदौली ने पत्रक की जांच और सैनिटेशन और कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आज अग्रिम रूप से धानापुर विकास मंच को पत्रक सौंपने का अनुरोध किया था। धानापुर विकास मंच के पदाधिकारियों ने उक्त मांग मानते हुए जनहित में पत्रक जिलाधिकारी चंदौली व थानाध्यक्ष धानापुर को सौंपा। जिलाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने के पश्चात पत्रक की रिसीविंग भी दी।  

Dhanapur Vikas Manch Gyapan To DM
DM व थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

इस पत्रक के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित पूर्व पत्रक, डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा शासन को लिखे गए पत्र की प्रति संलग्न की गई है। 

पत्रक सौंपने में धानापुर विकास मंच के महासचिव विरेन्द्र प्रताप सिंह, युवा नेता मोहित रस्तोगी, अवनीश उपाध्याय, प्रभात सिंह, शैलेश यादव, अनुज सिंह रघुवंशी, सतीश मौर्य आदि लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*