जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

30 नवम्बर को जिला अधिकारी कार्यालय का करेगे घेरावः भाकपा माले

चंदौली जिला प्रशासन के हठधर्मिता तथा संवेदनहीनता के खिलाफ 20 नवंबर को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
 

30 नवम्बर को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं का एलान 

चंदौली जिला प्रशासन के हठधर्मिता तथा संवेदनहीनता के खिलाफ 20 नवंबर को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माले) जिला सचिव अनिल पासवान ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना को सम्बोधित करते हुए कहा।

 उन्होंने कहा कि सकलडीहा तहसील प्रशासन के द्वारा किये गये गैर संवैधानिक कार्यवाही की जाचं कराने की मागं को लेकर विगत 2 माह से आन्दोलन जारी है। परन्तु निरंकुश चन्दौली जिला प्रशासन अब तक धरनारत लोगों से वार्ता करने की जहमत नही उठा पाया ऐसे समय में धरनारत लोग जिला अधिकारी के नाम खुला पत्र जारी करते हुए 30 नवम्बर को जिला अधिकारी कार्यालय का सैकड़ों जनप्रतिनिधियों के साथ घेराव करेंगे। 

वहीं भाकपा माले नेता शशिकान्त सिंह ने कहा कि पत्रकार विजय विश्वकर्मा के आन्दोलन को चंदौली जिला प्रशासन अनसुना कर रहा है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के तानाशाही एजेंडे को लागू करने के लिए चन्दौली जिला प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रहा है। लेकिन इनके मंशा को चन्दौली की जनता तथा इंसाफ पसंद लोग कामयाब नहीं होने देंगे। 

इस मौके पर श्रवण कुशवाहा, किस्मत यादव, अछैबर प्रसाद, डॉ उमानाथ चौहान, रोहित जायसवाल, तूफानी गोड़, डॉ शमशुल हक, विशाल जायसवाल, सुशील विश्वकर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा, श्याम कुमार यादव, रमेश राय, शशिकांत सिंह, अमित कुमार सोनू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*