जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने थाने के टॉप - 10 के अपराधी को अवैध गांजे के साथ किया गिरफ्तार

धीना पुलिस टीम द्वारा थाने के टॉप टेन अपराधी को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

थाने के टॉप - 10 के अपराधी गिरफ्तार


चंदौली जिले के धीना पुलिस टीम द्वारा थाने के टॉप टेन अपराधी को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी अचानक एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा कुछ दूर ही दौड़ाकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जिसके हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला था जिसमें से गांजे की बदबू आ रही थी । 


अभियुक्तसे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रमेश बिंद पुत्र रामकिशन बिंदनिवासी पांडेय पुर थाना धीना जनपद चंदौली बताया पुलिस ने छानबीन की तो पता चला थाने का टॉप टेन अपराधी है और कई अभियोग में जेल जा चुका है पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 5/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । आपको बता दें कि अभियुक्त के पास से जो सफेद झोला बरामद हुआ है उसमें 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाजा पाया गया है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल उमाकांत, कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, कांस्टेबल संतोष यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*