योगी सरकार की पहल का मिल रहा लाभ, 13 हजार से अधिक मरीजों की हो चुकी है डायलिसिस

पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधा
2022 में सीएम योगी ने डायलिसिस सेंटर का किया था शुभारंभ
13 हजार से अधिक मरीजों को मिल चुका है इसका लाभ
चंदौली जिले के पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजों के लिए वारदान साबित हो रहा है। यहां दो साल में 13 हजार से अधिक मरीज डायलिसिस करा चुके हैँ।
आपको बता दे कि पहले डायलिसिस के लिए लोगों को लंबी दूरी तय कर दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया था। परिसर में यह लगभग 10 बेड संचालित होते हैं। जहां प्रतिदिन किडनी के गंभीर मरीजों का डायलिसिस कुशल चिकित्सक द्वारा किया जाता है।
जनपद में अब तक की बात करें तो कुल 13000 से अधिक मरीजों का डायलिसिस किया गया। इसके चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी राहत मिली है। जिसके चलते आर्थिक क्षति के साथ-साथ अन्य क्षति न होने में भी राहत मिली है।

यहा पर जनपद ही नहीं गैर जनपद के आसपास के लोग भी डायलिसिस कराने के लिए आते हैं। इससे मरीज और तीमारदारों को अब बाहर नहीं जाना पड़ता।
लोगों का कहना है कि डायलिसिस सेंटर में बच्चों के साथ हैपेटाइटिस बी के मरीजों की भी डायलिसिस की सुविधा होनी चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*