डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने कसी मातहतों की नकेल, एसपी साहब ने दिया भरोसा

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
क्राइम कंट्रोल के बारे में भी ली जानकारी
टॉप 10 अपराधियों पर रखें नजर
जिले में दंगा फसाद करने वालों लें एक्शन
चंदौली जिले में 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियों की समीक्षा के संदर्भ में आए वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने मंगलवार को जिले का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और क्राइम कंट्रोल के बारे में भी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने मातहतों को चुनाव में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और साथ में यह चेतावनी भी दी कि अगर किसी के द्वारा इस संदर्भ में कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि चंदौली जिले में 4 मई को निकाय चुनाव संपन्न होने हैं। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद मुगलसराय, चंदौली नगर पंचायत, सैयदराजा नगर पंचायत के साथ-साथ चकिया नगर पंचायत के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस भी अपनी तैयारी कर रही है। पूरे इलाके में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से आचार संहिता का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है और साथ ही साथ कानून व्यवस्था को भी काबू में रखने और निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की तैयारी जारी है।
इस दौरान डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि चुनाव के पहले टॉप 10 अपराधियों तथा जिले में दंगा फसाद करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखें और इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी उचित तरीके से करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस की ओर से दिलाया कि जनपद में चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस महकमा पूरी तरह जिम्मेदारी से लगा हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*