जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस व फोर्स के ठिकानों का DIG-SP ने किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर आज दिनांक 7 मार्च 2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी, पुलिस अधीक्षक ने भी जिले में पहुँचने वाले अर्ध सैनिक बल के जवानों के ठहरने के प्रबंध भी शुरू कर दिए हैं
 

अर्ध सैनिक बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था

चिन्हित स्कूल व कालेजों का किया निरीक्षण

पुलिस व फोर्स के लिए जरूरी सुविधाओं के लिए निर्देश

 

चंदौली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर आज दिनांक 7 मार्च 2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी, पुलिस अधीक्षक ने भी जिले में पहुँचने वाले अर्ध सैनिक बल के जवानों के ठहरने के प्रबंध भी शुरू कर दिए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र व  पुलिस अधीक्षक ने चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक गाइडलाइन जारी की है।


गुरुवार को डॉ. ओ.पी. सिंह व डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय, चन्धासी-मुगलसराय, सेंट जोंस स्कूल, कटसिला-चन्दौली, एस.आर.वी. एस स्कूल पचफेड़वा, अलीनगर  समेत अन्य कई स्थानों का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक इन स्थानों को आगामी लोकसभा चुनावों में फोर्स के ठहरने के लिए चिन्हित किया गया है।


उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी,  पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने स्थलों का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय व प्रकाश की व्यवस्था के लिए बिजली की निर्वाध व्यवस्था इत्यादि का भौतिक रूप से सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान जवानों को किसी भी ही बदइंतजामी का सामना ना करना पड़े।

DIG and SP Chandauli inspection

 इसके लिए उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी,  पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने संबंधितों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

इस दौरान विनय कुमार सिंह,  अपर पुलिस अधीक्षक सदर, राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर सहित संबधित थानों के थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*