जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीआईजी साहब ने की मीटिंग, चंदौली और अलीनगर थाने का निरीक्षण भी

महिलाओं व बालिकाओं की समस्या व शिकायत को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच कराते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
 

त्योहारों की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा

पुलिसकर्मियों की कसी नकेल

दिए कई सुरक्षा संबंधी निर्देश

चंदौली जिले में आज पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना व सम्बन्धित शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बैठक की गई।
      dig op singh inspection
 आगामी रक्षाबन्धन के त्योहार के दृष्टिगत की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आईजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही अवश्य की जाए।

dig op singh inspection

हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

dig op singh inspection

  यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने सहित उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
      dig op singh inspection
 अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से संग वार्ता कर/सामंजस्य बना जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित व संचालन की कार्रवाई कराएं।
        dig op singh inspection
  शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को मा0न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन कन्विक्शन" के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर दिलाई जाए अधिकतम व अविलंब सजा। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए।
    dig op singh inspection
सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
 
 महिलाओं व बालिकाओं की समस्या व शिकायत को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच कराते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा व सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति" अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी 'शक्ति दीदी' द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगा तथा  स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नज़र रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। उक्त सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात चन्दौली कस्बे में पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदर/ ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा का एहसास कराया जायें।

dig op singh inspection

इसी क्रम में श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा जनपदीय एंटीरोमियो पुलिस टीम की 5 गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तत्पश्चात महोदय द्वारा शिविर पुलिस लाइन चन्दौली व पुलिस ऑफिस चन्दौली के समस्त कार्यालयों व शाखाओं का निरीक्षण व भ्रमण किया गया।

थाना चन्दौली का वार्षिक निरीक्षण-
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा थाना कोतवाली चन्दौली का निरीक्षण किया गया। थाना चन्दौली के अन्तर्गत नियुक्त समस्त चौकीदारों को खाकी कोट का वितऱण कर चौकादारों से उनके ग्राम अन्तर्गत घटित होने वाले अपराध व निवास करने वाले अपराधियों के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देशित किया।  जनपद के व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ भी गोष्ठी की गई और उन्हें त्रिनेत्र अभियान को सफल बनाने के लिए आग्रह किया। डीआईजी महोदय द्वारा थाना कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

dig op singh inspection

थाना अलीनगर का वार्षिक निरीक्षण-
    तत्पचश्चात थाना अलीनगर का भी वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

dig op singh inspection

dig op singh inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*