जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा व चकिया में भी बंद होगी परिवहन निगम की खटारा बस सेवा, इन यात्रियों की बढ़ेगी और परेशानी

निगम की बसें बंद होने से यात्रियों को डग्गामार प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा, जिनका किराया अधिक होता है और सुविधा भी सीमित रहती है।
 

कई माह से नौगढ़ में बंद है रोडवेज बस सेवा

सैयदराजा और चकिया से भी 2 माह में बंद होगा परिचालन

पुरानी बसों की समय सीमा खत्म होने से लिया गया फैसला

देखिए कब चंदौली जिले को मिलती हैं नयी बसों की सुविधा

कब परिवहन मंत्री दिखाते हैं चंदौली जिले पर अपनी कृपा

चंदौली जिले में रोडवेज बस सेवा की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। नौगढ़ क्षेत्र में पिछले सात माह से परिवहन निगम की बसों का संचालन बंद पड़ा है। अब सैयदराजा और चकिया क्षेत्र से भी निगम की बसों का परिचालन बंद होने जा रहा है। इसकी प्रमुख वजह है कि इन बसों की निर्धारित संचालन अवधि पूरी हो चुकी है और सुरक्षा कारणों से परिवहन निगम इन्हें हटाने की तैयारी में है।

वर्तमान में सैयदराजा और चकिया से पड़ाव के लिए दो-दो बसें चल रही हैं, लेकिन अगले दो माह में इनका भी संचालन बंद कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खासतौर पर विद्यार्थी, नौकरीपेशा और रोज यात्रा करने वाले लोग ज्यादा प्रभावित होंगे।

निगम की बसें बंद होने से यात्रियों को डग्गामार प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा, जिनका किराया अधिक होता है और सुविधा भी सीमित रहती है। इससे न सिर्फ आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा बल्कि यात्रा भी असुरक्षित हो जाएगी।

परिवहन निगम की ओर से चंदौली जिले के लिए 15 नई सिटी बसों की मांग की गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही ये बसें डिपो में पहुंचेंगी, परिचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन तब तक लोगों को मजबूरी में निजी साधनों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों और यात्रियों में इस निर्णय को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि जब से कोरोना काल में ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ है, तब से रोडवेज ही एकमात्र सस्ता और भरोसेमंद साधन था। अब बस सेवा बंद होने से यात्रियों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*