जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

15 स्कूलों के 200 से ज्यादा शिक्षकों का रोका वेतन, अब मचा है शिक्षकों में हड़कंप

जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने 11 एडेड और चार राजकीय विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोक दिया है, जो अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरत रहे थे।
 

DIOS ने अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर की कार्रवाई

15 स्कूलों के 200 से ज्यादा शिक्षकों का रोका वेतन

कार्य न करने पर 242 निजी स्कलों की मान्यता रद्द करने की हिदायत

5 विद्यालयों का किया जाएगा सम्मान

चंदौली जिले में अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने 11 एडेड और चार राजकीय विद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षकों का वेतन रोक दिया है, जो अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरत रहे थे।

कहा जा रहा है कि इसके अलावा, अन्य निजी स्कूलों के लिए सीबीएसई के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी है, जो अपार आईडी बनाने में प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं।  निजी विद्यालयों को तीन दिन में कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। कार्य न करने करने पर 242 निजी विद्यालयों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

आपको बता दें कि स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों के अपार आईडी बनवाने में लापरवाही बरती जा रही है। जिले में 34 एडेड विद्यालयों में चार विद्यालय अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर के एक भी छात्रों का अपार आईडी नहीं बनाया गया। इसी तरह 27 राजकीय कॉलेज में राजकीय हाईस्कूल कंदवा, दैथा, गायघाट और श्रीकाशी राज संस्कृत विद्यालय चकिया में भी स्थिति शून्य है। जिले में कुल 242 निजी विद्यालयों में से 162 में एक भी अपार आईडी नहीं बनाए गए हैं।

बेहतर कार्य के लिए पांच विद्यालयों का सम्मान
जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक अपार आईडी बनाने के लिए रामकृष्ण महिला विद्यालय मंदिर इंटर कॉलेज मुगलसराय, बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़, किसान इंटर कॉलेज बरहनी, लाल बहादुर शास्त्री वालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय, अमर शहीद बालिका इंटर कॉलेज शहीदगांव को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

इस सम्बध में जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने बताया कि अपार आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। विद्यालयों द्वारा इसमें लापरवाही बरतने पर चार राजकीय व 11 एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोका गया है। वहीं निजी विद्यालयों की ओर से अपार आईडी में लापरवाही में बरतने की शिकायत सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव से पत्र के माध्यम से की गई है पांच एडेड विद्यालयों के सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*