DIOS ने पढ़ाया माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधानाचार्यों को नया पाठ, 11 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा
पौधारोपण अभियान पर फोकस
छात्रों के नामांकन को लेकर दिए टिप्स
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कई बिंदुओं पर प्रधानाचार्य से की खुलकर चर्चा
चंदौली जिले के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 11 बिंदुओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सम्मिलित होकर बिंदुवार चर्चा की।
बता दें कि बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित जिला विद्यालय निरीक्षक दालसिंगार यादव द्वारा किया गया वहीं मौजूद चकिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौगढ़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य वरिष्ठ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद वक्ताओं द्वारा सारे बिंदुओं को रखने का कार्य किया गया। इसके बाद उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों के साथ सामने बैठक का एजेंडा रखा, जिसमें उन्होंने सबसे पहले वृक्षारोपण के अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की ।
वहीं मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव द्वारा पहले तो सभी प्रधानाचार्य को अपना परिचय दिया और बताया कि वह बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक के पद का कार्य देखने के बाद वह मुख्यालय प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा परिषद में तैनात थे और वहां से यहां 4 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किए हैं। साथ ही साथ छात्रों के नामांकन को लेकर प्रधानाचार्य के सामने आने वाली समस्या के बारे में विधिवत चर्चा की गई । प्रधानाचार्य ने कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों की ऑनलाइन पंजीकरण पर परिचर्चा की और इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह ऑनलाइन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2024 तक संचालित रहेगी ।
इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चर्चा की गई ।इसके साथ ही साथ-साथ छठे बिंदु पर शैक्षिक पंचांग के अनुरूप माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक एवं पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाकलापों को संचालित करने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चर्चा की गई ।
सातवें बिंदु पर स्पोर्ट्स फॉर स्कूल पर शिक्षकों एवं छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण पर चर्चा की गई। जिसमें 246 विद्यालयों के सापेक्ष केवल 49 अध्यापक एवं खिलाड़ियों के पंजीकरण पाए गए थे ।इस पर भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चर्चाएं की गई।
साथ में 8वें बिंदु पर जिले के सभी प्रधानाचार्य के समक्ष सड़क सुरक्षा के अंतर्गत वाहनों के फिटनेस आदि पर भी चर्चा की गई ।जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिन वाहनों से यदि बच्चे का आवागमन होता है तो उसकी फिटनेस आदि कार्य पूर्ण होने चाहिए ।
नवें बिंदु पर 2024 में होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पर भी चर्चा की गई। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्य के सामने रखा कि जिन प्रधानाचार्य की कार्य विधि अच्छी है वह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अपना फॉर्म भर कर आगे की कार्यवाही कर सकते हैं ।
दसवें बिंदु पर अशासकीय विद्यालयों में निर्धारित जनशक्ति के सापेक्ष कार्यरत पदवार संख्यात्मक सूचना देने तथा रिक्त पदों के सापेक्ष अधियाचन की स्थिति के बारे में भी चर्चा की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने 11 में बिंदु पर कहा कि और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में माननीय न्यायालय के अंतिम या अंतरिम आदेशों से वेतन भुगतान प्राप्त कर रहे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संबंध में जो सूचनाओं मांगी गई है ।उसे समय से जिला कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए ताकि विद्यालय की रूपरेखा को सरकार के सामने वर्णित किया जाए ,इसके साथ ही साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि चंदौली जिले के शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए जो भी हमें प्रयास करना है वह किया जाएगा और सभी प्रधानाचार्ययों का सहयोग रहा तो चंदौली जनपद माध्यमिक शिक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में नंबर एक पर रहेगा ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*