जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर यात्रियों की जान के साथ कैसे किया जा रहा है खिलवाड़, कारनामा देखकर हो जाएंगे दंग

अवैध वेंडरों द्वारा पानी पीने के बाद फेंकी गई डिस्पोजल बोतलों को बटोर कर उसमें टोटी से पानी भर के फर्जी तरीके से सील करने व स्टीकर लगाने का कार्य किया जा रहा था।
 

खुलेआम फेंकी गई बोतलों में दोबारा भरा जा रहा पानी

फर्जी सील और स्टीकर लगाकर बेची जा रही नकली पानी की बोतलें

वीडियो बनाते ही यात्री पर हमला

डीडीयू जंक्शन पर अवैध वेंडरों का साम्राज्य

रेलवे के अफसर सब कुछ जानकर भी हैं मौन

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर अवैध वेंडरों का ऐसा मकड़जाल है कि वह कुछ भी कर दे कोई नहीं बोलता है। खुलेआम पानी पीकर फेके गए बोतलों को बटोरने के बाद उसमें टोटी से पानी भरकर फर्जी तरीके से सील करने का वीडियो एक यात्री बना रहा था कि उसकी पिटाई भी की गई, किसी तरह वह मोबाइल लेकर अपनी जान बचाकर भाग गया। कैसे यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आप यह वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे। नवागत सीनियर डीसीएम ने ऐसे कारनामों पर नकेल कसने की बात कही है।

Dirty Water

आपको बता दे की चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन को पूर्वोत्तर का मुहाना कहा जाता है और यहां से पूर्वोत्तर की तरफ से आने जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहरा होता है,जिसका दुरुपयोग यहां के अवैध वेंडरों द्वारा खुलेआम किया जाता है और प्लेटफार्म के सुरक्षा कर्मी भी मुक दर्शक बने रहते हैं।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/UmPIpmRjvbg

बताते चलें कि सोमवार को भी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पूर्वी छोर पर अवैध वेंडरों द्वारा पानी पीने के बाद फेंकी गई डिस्पोजल बोतलों को बटोर कर उसमें टोटी से पानी भर के फर्जी तरीके से सील करने व स्टीकर लगाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन पकड़ने के लिए आया यात्री खुलेआम स्टेशन पर अवैध कारोबार करने वालों का भंडाफोड़ करने के लिए वीडियो बनाने लगा जिस पर यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध वेंडर की गुंडागर्दी भी उस यात्री के साथ की गई और मारपीट भी किया गया। किसी तरह यात्री अपनी मोबाइल लेकर चल रही ट्रेन में चढ़कर जान बचाई।

Dirty Water

डीडीयू जंक्शन स्थित पूर्व मध्य रेलवे के मंडली कार्यालय में लोको पायलट की प्रोन्नत की परीक्षा के मामले में जांच करने के लिए सीबीआई की टीम ने डेरा डाला है, उसके बाद भी स्टेशन पर यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ करते हुए अवैध कार्यों का बोलबाला है। अवैध कार्य करने वाले इतना दबंग है कि कोई भी विरोध करता है या वीडियो बनाता है तो उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लेते हैं। यह सब कार्य स्टेशन पर खुलेआम होता है और वहां प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/UmPIpmRjvbg

इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के नवागत सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि इस तरह का कार्य घोर अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिन लोगों को प्लेटफार्म पर निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है उन लोगों की भी इस संबंध में जवाबदेही तय की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*