चंदौली 'दिशा' बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, सांसद ने बंद कमरे में जानबूझकर करवायी मीटिंग
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
फसल बीमा मुआवजे-घरौनी वितरण और पेयजल योजनाओं में गुणवत्ता पर जोर
सांसद वीरेन्द्र सिंह ने ली विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा
चंदौली जिले में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक माननीय सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई, जिसमें जनपद के विकास कार्यों और केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत माननीय सांसद और उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण के पुष्प गुच्छ से स्वागत-सम्मान के साथ हुई। बैठक के दौरान गत 'दिशा' बैठक (दिनांक 08.03.2025) के अनुपालन आख्या से समिति को अवगत कराया गया।

कृषि एवं किसान कल्याण पर विशेष फोकस
सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं की जानकारी लेते हुए उप निदेशक कृषि अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों के विभिन्न गांवों में मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार लाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे स्थापित गांवों में बाढ़ और बांधों से पानी छोड़ने या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है और उन्होंने बीमा कराया था, उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तत्काल मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बीमा कराने वाले जनपद के सभी पात्र लोगों को लाभांवित करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उप निदेशक कृषि ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न कृषि योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी समिति को दी।
स्वामित्व योजना और सामाजिक सुरक्षा
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार ने समिति को 'स्वामित्व योजना' की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक से सर्वेक्षण कर घरों के मालिकों को उनके संपत्ति का कानूनी अधिकार देने वाला संपत्ति कार्ड (घरौनी) जारी किया जा रहा है। यह योजना ग्रामीण नागरिकों को ऋण लेने और संपत्ति विवादों को कम करने में सहायक सिद्ध हो रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी से वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई, और उन्हें पात्र लोगों को समय पर लाभांवित करने हेतु निर्देश दिए गए। पीएम आवास योजना शहरी 2.0 की धीमी प्रगति पर पीओ डूडा ने बताया कि डीपीआर शासन स्तर पर भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास पर समीक्षा
जिला पंचायत राज अधिकारी को 'स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण' के तहत ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली गई। उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता और जागरूकता पर विशेष ध्यान देने, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण और स्वच्छता बनाए रखने का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि आवारा/निराश्रित पशुओं को आश्रय स्थल में रखा जाए ताकि वे सड़कों और खेतों में विचरण न करें, जिससे किसानों की फसल का नुकसान होता है। साथ ही, पशुओं में टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य और शिक्षा
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) से टीकाकरण की प्रगति, एंबुलेंस की संचालन एवं उपलब्धता और टीबी रोग के बचाव हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली गई। आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड की प्रगति संतोषजनक न रहने पर सांसद ने तेजी लाने और पात्र लोगों को तत्काल लाभांवित करने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मध्यान भोजन, पीएम पोषण योजना, और समग्र शिक्षा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
निर्माण कार्यों में लापरवाही पर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी
जल जीवन मिशन: जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत पाइप डालने के बाद पीच रोड़ों, इंटर लॉकिंग और सीसी रोड को तोड़कर छोड़ देने की गंभीर शिकायत पर समिति ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग को टीम बनाकर जांच कराने और जल्द ही सड़कों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
फुट ओवर ब्रिज: माननीय सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने नौबतपुर एवं कलेक्ट्रेट के सामने स्वीकृत फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे अधिकारियों की लापरवाही बताया।

सड़कें और नहरें: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और मरम्मत योग्य सड़कों की तेजी से मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव ने नहरो की सील्ड सफाई अभियान चलाने की मांग की, ताकि टेल के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सके। उन्होंने बंधी की खुदाई की कार्ययोजना बनाकर ठीक करने का भी सुझाव दिया।
चिकित्सा एवं विद्युत व्यवस्था पर सवाल
चिकित्सकों की ड्यूटी: विधायक सकलडीहा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के शिफ्ट में ड्यूटी न करने का आरोप लगाया, जिस पर सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बाहरी दवाएं: विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा बाहरी दवाएं लिखने का आरोप लगाया और सीएमओ को निर्देशित किया कि मरीजों की सहूलियत के लिए इलाज की जानकारी बोर्ड पर चस्पा की जाए और बाहरी दवाओं को कतई न लिखा जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई।
बिजली और सीएचसी: विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल ने बिजली की ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने और बबुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन हेतु मशीनरी की व्यवस्था जल्द पूरी कर सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए।
अन्य प्रमुख निर्देश
सांसद श्रीमती साधना सिंह ने चकबंदी के कार्य को पारदर्शिता से करने और विजिलेंस टीम द्वारा बिल जमा करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए। सांसद रॉबर्ट्सगंज ने नौगढ़ में बंजरिया में नहर की सफाई की मांग की। बैठक के अंत में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने समिति को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे और इसकी रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, और अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






