जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

केवल दो मुद्दे पर चर्चा के बाद हुई हंगामा, ऐसे खानापूर्ति करके खत्म हुयी दिशा की मीटिंग

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी दिशा की बैठक में पहुंच गए और उन्होंने मुद्दे के दौरान कहा कि जनप्रतिनिधि को दूसरे के क्षेत्र में जाकर बयानबाजी करना तथा दखलंदाजी नहीं करना चाहिए।
 

सांसदों-विधायकों में जमकर हुयी तीखी नोकझोंक

दिशा की बैठक बिना पूरी चर्चा के खत्म

जिलाधिकारी के अनुरोध को सांसद ने नहीं माना

बोला सारे प्रस्तावों को पास मान लिया गया है

भाजपा के लोग विकास के काम पर नहीं चाह रहे थे चर्चा

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक हो-हल्ला में भी समिति के अध्यक्ष द्वारा बिना किसी चर्चा के बैठक को संपन्न करने की घोषणा की गई। हालांकि मीटिंग के बीच में हंगामा बढ़ता देख जिलाधिकारी ने मीटिंग को फिर से करने के लिए नई डेट मांगी थी, लेकिन सपा सांसद ने आधी अधूरी बैठक को पूरी करने की घोषणा कर दी।

 बता दें कि निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट की सभागार में चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुरू की गई उसे समय सांसद व सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव मौजूद थे और कुछ ही देर बाद रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार भी बैठक में आए। बैठक चल ही रही थी कि सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह भी बैठक में आ पहुंचे और बैठक कार्यक्रम जारी रहा।

disha meeting

इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व अन्य सदस्यगण मौजूद थे। अध्यक्ष की अनुमति के बाद जिलाधिकारी ने  बैठक का शुभारंभ किया। विभिन्न मुद्दों पर सरकारी योजना की प्रगति एवं प्रभावशाली विस्तृत समीक्षा शुरू की गयी। मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विभाग की महात्मा गांधी गारंटी योजना मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना पर चर्चा की गयी।

बता दें कि जैसे ही मनरेगा पर चर्चा शुरू हुई तो मनरेगा के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों के बारे में डीसी मनरेगा द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों के विस्तार से अवगत कराया। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन की योजना की समीक्षा के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस योजना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता देते हैं । इन योजनाओं की वजह से महिलाओं का वास्तविक स्वरूप एवं सशक्तिकरण हो रहा है।

disha meeting

 वहीं सुशील सिंह विधायक नौगढ़ आदि ब्लॉक में प्रगति कम होने का मुद्दा उठाते हुए सभी क्षेत्र के लक्ष्य प्राप्ति बढ़ाने का निर्देश दिया । तभी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सांसद छोटेलाल खरवार ई -टेंडरिंग में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। इस संबंध में सांसद वीरेंद्र सिंह सांसद छोटेलाल खरवार की अध्यक्षता में सीडीओ एवं अन्य अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही, जिस पर सैयदराजा विधायक द्वारा इसका विरोध करते हुए कहा गया कि जो आपत्ति करता है, उसी को अध्यक्ष बनाया जाएगा तो वह कहां तक सही है। इसी बात को लेकर रॉबर्ट्सगंज सांसद व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह में हॉट टॉक  होने लगी। बाकी शोरगुल के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ तो मीटिंग के अध्यक्ष द्वारा सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद सुशील सिंह ने सड़कों के मेंटेनेंस एवं नई सड़क निर्माण एवं जमीनों के सर्किल रेट बढ़ने के मुद्दे पर बात कही। जिस पर अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क की चौड़ाई के निर्धारित मानक का मुद्दा उठाया गया और इस संबंध में जिलाधिकारी ने अश्वासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
 disha meeting
इसी दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी दिशा की बैठक में पहुंच गए और उन्होंने मुद्दे के दौरान कहा कि जनप्रतिनिधि को दूसरे के क्षेत्र में जाकर बयानबाजी करना तथा दखलंदाजी नहीं करना चाहिए, जिस पर सकलडीहा विधायक  प्रभु नारायण सिंह यादव तथा मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल के बीच कहासुनी करने लगे। इस बात को लेकर बवाल बढ़ गया और यहां तक की बीच में बैठक छोड़कर भाजपा के लोग बाहर चले गए और उसके बाद फिर माफी मांगने के मुद्दे पर आकर बैठे, लेकिन सांसद जी  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके द्वारा माफी मांगने के स्थान पर कहा गया कि जिन बातों से लोगों को आहत हुआ है वह शब्द मैं वापस ले रहा हूं और कार्यवाही शुरू की जाए।

इसी दौरान सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव द्वारा मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को ..तुम बैठो  कहे जाने पर बवाल बढ़ गया और यह मुद्दा काफी देर तक छाया रहा। इस मुद्दे पर माफ़ी ना मांगने के कारण जिलाधिकारी द्वारा तीन बार अध्यक्ष से ऐसी स्थिति में बैठक के स्थगित करने तथा अन्य दिन बैठक करने का आग्रह किया गया, लेकिन अध्यक्ष द्वारा सदन का हवाला देते हुए रात्रि 12:00 बजे तक बैठक करने की बात कही गई। लेकिन सामंजस न बनने के कारण किसी तरह बैठक को तुरंत समाप्त किया गया और बिना किसी चर्चा के दिशा की बैठक की समाप्ति की घोषणा जिलाधिकारी ने अध्यक्ष के निर्देश पर कर दी गई।

disha meeting

 वहीं को हल्ला के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधि बाहर आकर अपनी दलील  देने लगे। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बैठक को संपन्न किया गया है और यह बैठक भाजपा के लोग नहीं होने देना चाह रहे थे, जिसके कारण उन्होंने सभी का अपमान किया है।
 
वहीं इस संबंध में सुशील सिंह विधायक ने कहा कि अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के कारण हम लोगों द्वारा बैठक को स्थगित करने की मांग की गई थी । पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुगलसराय विधायक ने कहा कि अमर्यादित शब्द का उपयोग सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव द्वारा किया गया, जो कि एक गलत परंपरा है।

वही इस संबंध में सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण यादव ने प्रभु नारायण सिंह यादव ने बताया कि मेरे द्वारा आम भाषा के रूप में तुम बैठो की बात कही गई थी, जो कि सीनियरिटी के आधार पर मैंने कह दी है, लेकिन इस बात का बतंगड़  बनाकर बैठक में व्यवधान डालने की इन लोगों की पहले से ही प्लानिंग थी ।वहीं इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि दलित का भाजपा द्वारा अपमान पहले भी किया गया है और आज भी किया जा रहा है। इसीलिए हमने भाजपा को छोड़कर सपा में दलितों की लड़ाई लड़ने की कोशिश की है।
 
वही इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी गई और अध्यक्ष के निर्देश पर बैठक बिना चर्चा के ही समाप्त हो गई। इस दौरान जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub