जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक, इन समस्याओं पर चर्चा

मिशन निदेशक द्वारा आवंटित मद को खर्च करने की अनुमति के साथ भुगतान करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने राजकीय आयुर्वेदिक  चिकित्सालय, धीना, मठपुरवा हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
 

50 बेड के आयुष चिकित्सालय के लिए खोज रहे जमीन

अस्पतालों पर हर घर जल योजना से पानी के  कनेक्शन देने की पैरवी

अस्पतालों की बाउंड्री वाल हेतु DC मनरेगा को पत्र जारी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 50 बेड के आयुष चिकित्सालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु उपजिलाधिकारी चंदौली को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय  मझगवां, पचोखरा, गहिला, मारूफपुर हेतु पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में यह भी निर्देशित किया कि पेयजल हेतु नए हैंडपंप न लगाए जाएं। जहां पर नये हैंडपंप की आवश्यकता हो वहां हर घर जल योजना से पानी के  कनेक्शन दिए जाएं।

dm chandauli

मिशन निदेशक द्वारा आवंटित मद को खर्च करने की अनुमति के साथ भुगतान करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने राजकीय आयुर्वेदिक  चिकित्सालय, धीना, मठपुरवा हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही दान की भूमि को हस्तांतरित कराने हेतु संबंधित पक्षकारों से पत्राचार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

HWC मारूफपुर, भुजना, बबुरी, मझगवां, पचोखर की बाउंड्री वाल हेतु DC मनरेगा को पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान यूनानी अधिकारी को यथाशीघ्र यूनानी चिकित्सालय हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी, आयुष विभाग के डॉक्टर एवं संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*