जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीएम साहब ने ध्यान से सुनीं पूर्व सैनिकों की समस्याएं, जानिए क्या दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें और निष्पक्षता से शतप्रतिशत निस्तारण करें। ताकि अगली मीटिंग में दोबारा इस तरह की समस्या सामने न आए।
 

फ्रॉड से बचने के बताए तौर तरीके

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए सुझाव

मौके पर जाकर करें सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण


चंदौली जिले की जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की कार्यवाही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल हृदेश कुमार चौधरी के द्वारा शुरू की गई।
 बैठक में आये हुए पूर्व सैनिकों से पेंशन, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, बैंक ऋण, पुलिस सुरक्षा, जमीन सम्बंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही सैनिकों को साइबर क्राइम व फ्रॉड से बचने के लिए जानकारी दी।

DM Nikhil Tikaram Funde

इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत तौर पर बात करके पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं तथासमस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
 इस दौरान बैठक में आये हुए सभी पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को अपनी-अपनी समस्या से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुए पत्र सौंपा, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुए पूर्व सैनिकों की मदद करने को कहा।

DM Nikhil Tikaram Funde

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें और निष्पक्षता से शतप्रतिशत निस्तारण करें। ताकि अगली मीटिंग में दोबारा इस तरह की समस्या सामने न आए।

बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ प्रसाद यादव ने  अपने साथ घटित साइबर क्राइम घटना से अवगत कराया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुवे जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपस्थित पूर्व सैनिकों को जानकारी दी, ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसी अप्रिय घटना न घटने पाए।

DM Nikhil Tikaram Funde
इस बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सैनिक कल्याण अधिकारी व कर्मचारी भूतपूर्व सैनिक व सैनिकों के आश्रित उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*