जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छापा मारते ही SDM दिव्या ओझा के मोबाइल पर आने लगे सांसद जी के कॉल, अवैध खनन के मामले एक्शन

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पद भार संभालते ही एसडीएम दिव्या ओझा ने बड़ा एक्शन लिया है। ‌पहली ही कार्रवाई से खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी।
 

नौगढ़ में ज्वाइनिंग के पहले ही दिन खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा

चंद्रप्रभा इलाके में जेसीबी समेत 9 ट्रैक्टर पकड़े गए

छापेमारी के बाद आने लगे राज्यसभा सांसद के कॉल

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पद भार संभालते ही एसडीएम दिव्या ओझा ने बड़ा एक्शन लिया है। ‌पहली ही कार्रवाई से खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी। ज्वाइनिंग के बाद पहले ही दिन उन्होंने सायं काल चंद्रप्रभा इलाके में चल रहे अवैध खनन पर ताबड़तोड़ छापा मारा और मौके से नौ ट्रैक्टर व एक जेसीबी जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन यह कार्रवाई शुरू होते ही सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के कुछ ही देर बाद एसडीएम के मोबाइल पर एक ताकतवर राज्यसभा सांसद का कॉल आ गया! जिससे पूरे मामले में नया मोड़ ले लिया। ‌ 


बताया जा रहा है कि सांसद का फोन सिर्फ एक सामान्य बातचीत नहीं थी, बल्कि प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश थी। अंदरूनी खबरों की मानें तो सांसद जी के फोन का मकसद जब्त किए गए वाहनों को छुड़वाने का था। लेकिन एसडीएम ने दबाव में आए बिना सभी जब्त गाड़ियों को पुलिस चौकी चंद्रप्रभा में खड़ा करा दिया। थाना प्रभारी कृपेन्दर प्रताप सिंह ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि जब्त किए गए ट्रैक्टर, जेसीबी पुलिस की हिरासत में है। आगे के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है। 

 divya ojha raids


कितने दिन टिक पाएंगी नयी एसडीएम 


अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहता है या फिर सत्ता का दबाव इस सख्ती को कमजोर कर देता है। क्या एसडीएम दिव्या ओझा की यह सख्ती जारी रहेगी, या फिर राजनीतिक ताकतें अवैध खनन को फिर से खुली छूट दे देंगी? नौगढ़ में माफियाओं और प्रशासन के इस टकराव पर पूरे जिले की नजरें टिकी हैं! क्या प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहेगा या फिर सत्ता का दबाव कानून से बड़ा साबित होगा इस हाई वोल्टेज ड्रामे पर अब सबकी नज़रें टिकी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*