दिव्यांगजनों के लिए अच्छी खबर: जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, निशुल्क में लगवाए कृत्रिम अंग

चंदौली जिले के दिव्यांग जनों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । जिन दिव्यांग जनों के पास हाथ पैर नहीं है वह निशुल्क योजना का लाभ उठाते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर कृत्रिम अंग लगवा सकते हैं।
इस संबंध में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि जनपद चन्दौली के ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ-पैर कटे हों, उन्हें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा निःशुल्क हाथ-पैर, कैलिपर आदि लगवाया जाना है। ऐसे लाभार्थी जिन्हें निःशुल्क हाथ-पैर लगवाना हों, वे अपना एक फोटो, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बिछियाकला, चन्दौली में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के उपरांत उन्हें नियत तिथि को शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर लगवा दिया जाएगा। शिविर आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*