जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांगों का मान-मनौव्वल कर रहे पुलिस के लोग, चक्का जाम करने पर हरकत में आए लोग

अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा nh2 पर दिव्यांगों द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नेशनल हाईवे को जाम किया गया मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दिव्यांगों को समझाने बुझाने में जुटी है। 
 

दिव्यांगों ने किया चक्का जाम

मौके पर अलीनगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस फोर्स तैनात

अधिकारियों का हो रहा इंतजार

 मांग पूरी नहीं होने पर धरना खत्म न करने की चेतावनी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा nh2 पर दिव्यांगों द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर नेशनल हाईवे को जाम किया गया मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दिव्यांगों को समझाने बुझाने में जुटी है। 

बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा हाईवे पर पुल के नीचे लगभग 5 दिनों से दिव्यांगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज आकर्षित दिव्यांगों ने nh2 जामकर अपनी मांग को पूरी करने की बात कही।


चक्का जाम की सूचना मिलते ही अलीनगरथाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस फोर्स पहुंची और किसी तरह दिव्यांगों को समझा बूझकर उन्हें nh2 से सर्विस लेन के किनारे ले गई और अधिकारियों के आने का अभी इंतजार किया जा रहा है। वही दिव्यांगों का कहना है कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है तो पुनः हम सड़क जाम करेंगे।

                                                                             

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*