DDU स्टेशन से दिवाली व छठ पूजा तक मिलेंगी ये 4 स्पेशल ट्रेन, जानिए इनका रूट

पूर्व मध्य रेलवे की भीड़ को देखकर तैयारी
DDU स्टेशन से गुजरेंगी ये 4 ट्रेन
इनमें करवा सकते हैं अपना टिकट
हर साल की तरह इस साल भी रोशनी का पर्व दीपावली और लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर ट्रेनों में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। यह ट्रेनें बृहस्पतिवार से ही चलना शुरू होने जा रही हैं। छह जोड़ी ट्रेनों में से 4 जोड़ी ट्रेनें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए चलेंगी। इससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, कानपुर, प्रयागराज, पीडीडीयू जंक्शन के रास्ते ट्रेन संख्या 09403/09404 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल अप में 12, 19 और 26 नवंबर को जबकि डाउन में 13, 20 और 27 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन साबरमती से 08.15 बजे खुलकर सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं दानापुर से शाम 18.00 बजे खुलकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के आठ एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे। इसी तरह इंदौर, उज्जैन, बीना, सतना, प्रयागराज, छिवक और पीडीडीयू जंक्शन के रास्ते गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल चलाया जाएगा। डॉ. आंबेडकर नगर से ट्रेन 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर की शाम 18.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 10, 17, 24 नवंबर आअैर एक दिसंबर की रात 21.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.55 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के आठ एवं साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे।
इसी तरह भुसावल, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू जंक्शन, पटना और बरौनी के रास्ते ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल चलेगी। अहमदाबाद से यह ट्रेन 09, 16, 23 और 30 नवंबर की शाम 15.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को भोर में 04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर से 11, 18, 25 नवंबर और दो दिसंबर की सुबह 08.15 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना रुकते हुए रविवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के तीन एवं साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05068/05067 गोमती नगर मालतीपाटपुर स्पेशल गोरखपुर, वाराणसी, पीडीडीयू, गया, गोमो, चांडिल, सीनी, कटक और भुवनेश्वर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोमती नगर से नौ नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को की शाम 18.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 08.15 बजे पीडीडीयू, 10.55 बजे गया के रास्ते शनिवार को 04.20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मालतीपाटपुर से 11 नवंबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मालतीपाटपुर से सुबह दस बजे खुलकर रविवार को 03.55 बजे गया, 07.00 बजे पीडीडीयू के रास्ते रविवार को 20.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
इसी तरह दिल्ली जयनगर फेस्टिवल स्पेशल दिल्ली से नौ, 12 और 15 नवंबर को जबकि जयनगर से 11, 14 एवं 17 नवंबर को चलेगी। वहीं नई दिल्ली सीतामढी अनारक्षित स्पेशल नई दिल्ली से 11, 14 और 17 नवंबर जकि सीतामढ़ी से 12, 15 एवं 18 नवंबर को चलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*