जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरहनी के बीडीओ और चहनिया-सकलडीहा के ADO पंचायत पर कार्रवाई, DM साहब का फरमान

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 2 सप्ताह के अंदर समस्त तालाबों पर कार्य प्रत्येक दशा में शुरू हो जाने चाहिए। आगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
 

योजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्रवाई का आदेश

 निर्धारित आंगनवाड़ी व सहित कई कार्यों में लापरवाही

 कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए संबंधित अफसर


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी बरहनी के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही चहनिया एवं सकलडीहा के एडीओ पंचायत के कार्यों में शिथिलता एवं अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर वेतन रोकने के निर्देश  दिए। 
         
 बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प, एस्ट्रोलैब की प्रगति, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण, आईसीडीएस के अंतर्गत आधार सीडिंग, विकास खंडों में वाररूम की स्थापना आदि के प्रगति की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास खंडों में स्थापित वाररूम का उपयोग योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग के लिए किया जाय।

 आंगनबाड़ी केंद्रों की निर्माण की समीक्षा के दौरान विकास खंडों में कतिपय आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अभी भी अनारंभ पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में बाह्य एवं आंतरिक विद्युतीकरण की समीक्षा करते हुए मई माह के अंत तक विद्युतीकरण सहित लाइट, पंखे आदि लगा लिए जाने के निर्देश दिए। 


ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बाउंड्री विहीन परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल आदि मूलभूत सुविधाओं का निर्माण अविलंब कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक के पूर्व शत प्रतिशत बाउंड्रीवाल निर्माण नहीं पाया गया तो संबंधित खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था एक सप्ताह में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अवशेष प्राथमिक विद्यालयों में बालक एवं बालिका शौचालय, दिव्यांगजन शौचालयों का निर्माण कार्य अविलंब करा लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शत प्रतिशत प्राथमिक विद्यालयों उपरोक्त कार्यों को 19 मई तक  गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करा लिए जाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि 19 मई तक समस्त मूलभूत पैरामीटर्स पर प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में एस्ट्रोलॉजी की स्थापना किये जाने है वहां  शीघ्रता से कार्य पूर्ण करा लिया जाय। अमृत सरोवरों के निर्माण की  समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृतसर सरोवरों का चयन करते हुए निर्धारित मानकों के अनुसार अमृतसर सरोवर विकसित किया जाए। संबंधित खंड विकास अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरतें। चयनित तालाबों पर हुए अतिक्रमण को हटवाते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 2 सप्ताह के अंदर समस्त तालाबों पर कार्य प्रत्येक दशा में शुरू हो जाने चाहिए। आगे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने ओडीएफ प्लस की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त राजस्व ग्रामों को ओडीएफ प्लस हेतु सत्यापन आदि समस्त कार्यवाही तेजी से कराए जाने के निर्देश दिये। 

कहा कि निर्धारित 15 मई 2023 तक सत्यापन के कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अवशेष ग्रामों के निर्धारित प्रारूप पर हाउसहोल्ड सर्वे पूर्ण कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन पेंशन की सत्यापन हेतु प्रेषित की गई सूची के अनुसार शीघ्र सत्यापन कराकर सत्यापन सूची एवं आधार प्रमाणीकरण से वंचित पेंशनरों के आधार की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर सहित सूची शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शौचालयों के रेट्रोफिटिंग के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में लक्ष्य के अनुसार अवशेष आवासों के निर्माण कार्य अविलंब करा लिए जाने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान आयुष्मान योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गयी, जिस पर तेजी से गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने के कड़े निर्देश। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण योजनाओं की नियमित समीक्षा करें, निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो। 

      इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी  एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत गण उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*