जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में मिला सम्मान और चेतावनी, स्वास्थ्य सेवाओं को जनोन्मुखी बनाने पर जोर
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने पर बल
बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित
लापरवाहों पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर उन्हें और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनहितकारी बनाना था।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सेवाएं शासन की मंशा के अनुसार सहजता से प्राप्त हों। उन्होंने प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC/PHC) पर चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। साथ ही आवश्यक दवाओं की सतत आपूर्ति, जन औषधि केंद्रों की सक्रियता तथा अस्पताल परिसरों की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए।
योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन जरूरी
बैठक में आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा योजना, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम समेत सभी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ मिले और कहीं भी भ्रष्टाचार या लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
लापरवाह चिकित्सक होंगे चिह्नित
जिलाधिकारी ने कहा कि जो चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतते हैं, उन्हें चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ वाई के राय को इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज करने से पूर्व शत-प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
बेहतर कार्य करने वालों को मिला सम्मान
बैठक में जिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य अन्य चिकित्सकों को प्रेरित करना और सेवा भावना को बढ़ावा देना है।

संचारी रोगों की रोकथाम पर विशेष निर्देश
डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय और प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए समयबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित जिले के सीएचसी/पीएचसी के चिकित्साधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन हो तथा जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ रूप से मिलती रहें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






