जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्लॉकों में पेंडिंग काम से नाराज हो रहे डीएम साहब, इन 3 अफसरों को नहीं मिलेगी सैलरी

एनआरएलएम द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत समूह का गठन हेतु टीम की संख्या को बढ़ाते हुवे पूर्ण कर आईसीआरसी ड्राइव का संचालन करना सुनिश्चित करे।
 

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

बीडीओ साहब करेंगे गांवों का दौरा, गांव में कार्यों का मौके पर करेंगे सत्यापन

जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अफसरों को नसीहत

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में ग्राम विकास संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत बनवाए जा रहे अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी केंद्र, खाद्यान्न भंडारण भवन, नदियों का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, सामुदायिक गौशाला के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए गए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवंटित आवास के लाभार्थियों को समय से तीनों किस्तों का भुगतान करते हुए उनके आवासों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए खंड विकास अधिकारियों से  कहा कि गांव-गांव जा कर समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कर कार्य में प्रगति लाते हुए लक्ष्य को पूर्ण करें।

dm chandauli action

जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।  इस दौरान उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाय और मनरेगा से संचालित योजनाऐं धरातल पर दिखाई दें, इसे सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया।
एनआरएलएम द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत समूह का गठन हेतु टीम की संख्या को बढ़ाते हुवे पूर्ण कर आईसीआरसी ड्राइव का संचालन करना सुनिश्चित करे।

dm chandauli action

इतना ही नहीं सामुदायिक निवेश निधि में शहाबगंज की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तीन ब्लॉक मिशन मैनेजर को लक्ष्य के सापेक्ष 50% प्रगति तक वेतन रोकने का निर्देश दिया साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को समय समय पर एनआरएलएम  की मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, समस्त खंड विभाग अधिकारी, एडीओ पंचायत, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*