जिलाधिकारी ने जाना पेंडिंग परियोजनाओं का हाल, इस अधिकारी के खिलाफ हो गयी कार्रवाई
50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा
ICDS अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
चंदौली जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम आश्रम रामगढ़ में चल रहे कार्यों ,पशुपालन विभाग के अंतर्गत नौगढ़ के चकरघट्टा में निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय के अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने शेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश संबंधित अधिकारीगण को दिए। उन्होंने आई टी आई भवन चकिया, अग्निशमन केंद्र की बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्माणाधीन मत्स्य मंडी के कार्य को जल्द पूरा कराते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराए जा रहे कार्य स्वास्थ्य विभाग के ट्रामा सेंटर,विद्यालय तथा CHC सेंटर सहित जनपद में अन्य चल रहे कार्य तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया। सेंटर उन्होंने सिंचाई विभाग ( लघुडाल ),नौगढ़ बांध का पुनरोद्धार,चंद्रप्रभा का पुनरोद्धार एवं सैयदराजा में निर्माणाधीन शहीद स्मारक आदि के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं को समन्वय बनाकर तेजी से कार्य कराने के कड़े दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कुछ विभागों द्वारा विभिन्न पैरामीटर पर अच्छा कार्य न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को हाइटेक नर्सरी बनाने हेतु जमीन का चिन्हांकन ना कराने तथा इंडो इजराइल एक्सिलेंस सेंटर की धीमी प्रगति मिलने पर,जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) को अक्सर बैठकों में अनुपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों का निर्वाहन ना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुए प्रगति में तेजी लाने की नसीहत दी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया जाना है जिसके क्रम में आप सभी को जो जिम्मेदारियों मिली है आप सभी लोग अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुये कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाए।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी,सहायक निदेशक मत्स्य,जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*