DM की मीटिंग में नहीं आये अधिशाषी अभियंता, नगरपालिका व नगर पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी, जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया ये आदेश
गोशालाओं में ठंड से बचने हेतु अलाव जलवाने का फरमान
सभी इलाकों से घुमते जानवर पकड़ने का आदेश
BDO के साथ पशु चिकित्साधिकारी को जिम्मेदारी
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं पर निराशाजनक प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।जिलाधिकारी ने माह के अंत तक सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नाली में न बहने पाए उसके लिए सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कर उस गंदे पानी का निस्तारण सोख्ता गढ्ढे के माध्यम से करे। इसके लिए लोगो के बीच जाकर जन जागरूकता का अभियान चला कर तथा अन्य माध्यमों से लोगो को जागृत करे ताकि सभी लोग सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कराएं। क्योंकि यह गंदा पानी अगर सीधे नालियों से होकर तालाबों में जाकर गिरता है तो वह जल श्रोतो के मध्यम से हमारे पेयजल में घुल जायेगा जिसके कारण अनेक प्रकार की बिमारिया उत्पन्न होती है।
गोवंश समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़ कर गोआश्रय स्थलों में पहुंचाने की धीमी प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये फटकार लगाई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ एवं पशु चिकित्साधिकारी को संयुक्त कार्यवाही करने साथ सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्र में स्थापित गौशालाओ का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विचरण कर रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर गोआश्रय स्थलों में शिफ्ट कराने व नए निर्मित गौशालाओं में भी गौवंशो को सिफ्ट करने का निर्देश दिया।कैटल कैचर खरीदने के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारियों से पूछताछ की। इस संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द ही कैटल कैचर का संचालन शुरू हो जाएगा।
अस्थायी गोआश्रय स्थलों के निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को अस्थायी गोआश्रय स्थलों के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।साथ ही सभी बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोआश्रय स्थलों में ठंड से बचने के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने ठंड अधिक पड़ने पर गोशालाओं में अलाव जलाने के निर्देश भी दिए।साथ ही जिलाधिकारी ने सभी गौशालयो में गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित जमीन पर हरे चारे की बुआई सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी,बीडीओ,एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*