कमियों को देखकर बौखलाए डीएम साहब, 2 दिन बाद फिर आएंगे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया निरीक्षण
कमियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
दुर्व्यवस्थाओं को जल्दी दूर करने का दिया निर्देश
जानिए किसका रोका वेतन और किसको दिया जेल भेजने का निर्देश
चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिला चिकित्सालय परिसर में मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण बिल्डिंग के प्लास्टर, बीम, जोड़ाई आदि में गुणवत्ता को गहनता से देखा तथा समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
वहीं जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणधीन मेडिकल कालेज की बिल्डिंग का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम द्वारा समय समय पर कराते रहे। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता अच्छी रखते हुये समय सीमा में कार्यदायी संस्था कार्य पूर्ण कराए।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान परिसर में जल भराव की समस्या सामने आयी, जिसमें पाया गया कि वर्तमान में सीवर लाइन जाम होने एवं ओवरफ्लो के कारण यह समस्या बन रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सीएमएस व एचएमसीएच के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगकर खानापूर्ति करते नजर आए। साथ ही परिसर में गंदगी देख नाराज जिलाधिकारी ने सफाई इंचार्ज को जेल भेज देने तथा नामित सफाई एजेन्सी का भुगतान रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एचएमसीएच प्रभारी को दो दिन में पानी का रिसाव तथा सीवर लाइन ठीक कराने को कहा तथा सीएमएस और कार्यदाई संस्था को तत्काल मोटर पम्प लगा कर परिसर का सारा पानी निकलने के निर्देश देते हुए कहा कि कि दो दिन बाद पुनः मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आम जनमानस को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। उनकी सुगमता के लिए हर संभव प्रयास कर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
अगर परिसर के अन्दर जल भराव, आवागमन इलाज के दौरान लापरवाही, परिसर से बाहरी दुकानों का संचालन सहित अन्य किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था दिखाई दी तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये जुर्माना तय कर वसूल किया जायेगा, जिसके जिम्मेदार ओ खुद होंगे। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए बाहरी दवा न लिखी जाय। ऐसा करने वाले के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईके राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस, कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*