जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी की 'धुड़की' का नहीं होता असर, आज शुरू हुयी निलंबन व वार्निंग की कार्रवाई ​​​​​​​

गंगा किनारे के ग्रामों में ओडीएफ प्लस की प्रगति खराब दिखने पर चहनिया व धानापुर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।

 
 

डीएम के कई सवालों का नहीं मिला जवाब

पहली बार डीएम ने की इतने अफसरों पर कार्रवाई

जानिए किन-किन अधिकारियों पर गिरने जा रही गाज

जानवरों के मामले में भी नाखुश हैं साहब

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी एवं गोआश्रय स्थलों के निर्माण के साथ-साथ गोवंश समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

dm chandauli action

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं पर निराशाजनक प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान ओडीएफ प्लस अन्तर्गत मॉडल ग्राम की खराब प्रगति पर विकास खण्ड नौगढ़ के सहायक विकास अधिकारी, पंचायत प्रेम चन्द्र व नियामताबाद के सहायक विकास अधिकारी, पंचायत मनोज सिंह को निलंबित किए जाने हेतु पत्रावली नियमानुसार  प्रेषित किए जाने व सकलडीहा के सहायक विकास अधिकारी, पंचायत बजरंगी पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का आदेश दिया।

गंगा किनारे के ग्रामों में ओडीएफ प्लस की प्रगति खराब दिखने पर चहनिया व धानापुर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।

dm chandauli action

जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर  संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।  

गोवंश समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को पकड़ कर गोआश्रय स्थलों में पहुंचाने तथा गोआश्रय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये फटकार लगाई। 

dm chandauli action

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ एवं पशु चिकित्साधिकारी को संयुक्त कार्यवाही करने साथ सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्र में स्थापित गौशालाओ का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विचरण कर रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर गोआश्रय स्थलों में शिफ्ट कराने व नए निर्मित गौशालाओं में भी गौवंशो को सिफ्ट करने का निर्देश दिया। कैटल कैचर खरीदने के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारियों से पूछताछ की। इस संबंध में संबंधित अधिकारी ने बताया कि जल्द ही कैटल कैचर का संचालन शुरू हो जाएगा।

 अस्थायी गोआश्रय स्थलों के निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को अस्थायी गोआश्रय स्थलों के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गोआश्रय स्थलों में  पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

dm chandauli action
जिलाधिकारी ने सभी गौशालयो में गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित जमीन पर हरे चारे की बुआई सुनिश्चित करे तथा उनके पीने के लिए शुद्ध पानी,समय से उनका इलाज, पर्याप्त रोशनी,नियमित साफ सफाई सहित अन्य सभी जरुरते सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान यदि व्यवस्था अपूर्ण पाई गई तो संबंधित अधिकारी को किसी भी दशा छोड़ा नही जायेगा उसके खिलाफ विभागीय कठोर से कठोर कार्यवाही  सुनिश्चित की जायेगी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*