जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन दो अफसरों की हरकतों से डीएम साहब नाराज, मीटिंग में ही दिया कार्रवाई का आदेश ​​​​​​​

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  
 

डीएम की मीटिंग को ठेंगे पर रखते हैं एआरटीओ साहब

नगर पंचायत चकिया के अफसर नहीं मानते डीएम का फरमान

 हरकतों पर नाराज डीएम बोले- अब सब पर कार्रवाई होगी

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान-2024 के अन्तर्गत कराये गये वृक्षारोपण क्षेत्रों का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग कराये जाने, कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं अन्तर्विभागीय जाँच कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। 

जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिन विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण नहीं किया गया है या जियो टैगिंग नहीं कराई गई है, वो तत्काल लक्ष्य को पूर्ण करते हुए जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण करा लें और वृक्षारोपण के सही आंकड़े प्रेषित करें। साथ ही कहा कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान गलत आंकड़े प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 dm chandauli action

इसके अतिरिक्त जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति से सम्बन्धित अधिकारियों से विगत बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि बायो मेडिकल अपशिष्ट के समुचित निस्तारण के सम्बन्ध में तथ्यात्मक रिपोर्ट आगामी बैठक के पूर्व उपलब्ध कराये जाने आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

 तद्नुसार ही अधिशासी अधिकारी, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय, चकिया, सैयदराजा एवं चन्दौली से भी उपरोक्तानुसार रिपोर्ट की अपेक्षा की गई। सम्बन्धित विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में प्रदूषित जल, गंदे नाले का पानी, कूड़ा सहित अन्य गंदगी गंगा नदी में प्रवाहित न हो। उक्त के अतिरिक्त जनपद के गंगा के किनारे स्थित ग्रामों में समुचित कूड़ा उठान किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी ने अपर जिला पंचायती राज अधिकारी को जनपद के गंगा ग्रामों में नुक्कड़ नाटक, बैनर सहित अन्य सभी माध्यमों से लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें। प्रदूषणकारी वाहनों के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, चन्दौली अथवा उनके किसी भी प्रतिनिधि द्वारा बैठक में भाग न लेने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई।  

 dm chandauli action

चेतावनी के बाद भी नगर पंचायत चकिया में कूड़े का निस्तारण नियमानुसार नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नारारगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अधिकारी चकिया को स्पष्टीकरण तथा पूर्व सूचना के बाद भी लगातार बैठक में अनुपस्थित रहे  एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, रामनगर, वाराणसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*