कामन सर्विस सेंटर की अनियमितता पर DM सख्त, लापरवाह दिख रहे DPRO पर गिरेगी गाज

पंद्रह दिन में पंचायत सहायकों को दें प्रशिक्षण
एक माह में सभी सेंटर हों पूर्ण संचालित
डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को जारी की नोटिस
चंदौली जिले में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को सदर विकासखंड के पड़या स्थित कंपोजिट विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कामन सर्विस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर व हेल्थ वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कामन सर्विस सेंटर की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। अभिलेखों के रख-रखाव में लापरवाही सामने आई और कई जरूरी रजिस्टर जैसे स्टॉक रजिस्टर तक तैयार नहीं मिले।

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तैनात कर्मी राजेश विश्वकर्मा की कार्यशैली को अमान्य बताया और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित कर उनके दायित्व स्पष्ट किए जाएं। साथ ही जनपद के सभी कामन सर्विस सेंटर को एक माह के अंदर पूरी तरह क्रियाशील किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि एक महीने बाद औचक निरीक्षण में यदि निर्देशों का पालन नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके साथ ही डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि निरीक्षण के अगले ही दिन पड़या आरआरसी सेंटर का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। साथ ही जनपद में बीते पांच वर्षों में कराए गए सभी रिबोर कार्यों का भी भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
यह निरीक्षण प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया एक सख्त कदम माना जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*