जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिकारीगण जरूर लगाएं एक पेड़ मां के नाम, जिले के सभी अफसरों से जिलाधिकारी की अपील

चंदौली जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतु जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई।
 

सुव्यवस्थित एवं सुंदरता के साथ कराए प्लांटेशन

हर विभाग के अफसरों को दिए निर्देश

 जिलाधिकारी ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए मांगा सहयोग 

 

चंदौली जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2024 हेतु जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति और जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी विभागों के आपसी तालमेल के साथ साथ जिम्मेदारियों पर जोर दिया गया।

 DM Chandauli Appeal

जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को दिनांक 20 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण की सम्पूर्ण तैयारी करने तथा समय से पौध ढुलान कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कराये जाने वाले वृक्षारोपण की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा वृक्षारोपण के उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ सुरक्षित रखे जाने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम रोपित किये जाने तथा थिमैटिक एवेन्यू वृक्षारोपण के तहत एक मार्ग एक प्रजाति वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। दिनांक 20 जुलाई, 2024 को कराये जाने वाले वृक्षारोपण की सूचना ऑनलाइन अपलोड किये जाने हेतु समस्त विभागों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 DM Chandauli Appeal

उक्त के अतिरिक्त बैठक में जनपद के अन्तर्गत वनरोजों एवं बन्दरों की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त वीडीओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम प्रधानों एवं ग्रामिणों से सम्पर्क स्थापित करते हुये वनरोजों हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में वनरोजों की गणना कराये ताकि वनरोजों की समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही किया जा सके। बन्दरों की समस्या के सम्बन्ध में नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों को टेण्डर के माध्यम से बन्दरों को पकड़ने हेतु कुशल बंदर कैचरों से पकड़वाये जाने तथा उसे नियमानुसार वन विभाग की अनुमति लेते हुये उन्हे वन क्षेत्र में छोड़े जाने की कार्यवाही किया जाये। 

 DM Chandauli Appeal

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, डीसी मनरेगा,  कृषि उप निदेशक, परियोजना अधिकारी, उद्यान विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*