जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

EVM और VVPAT मशीनों की जांच करने पहुंचे डीएम, स्थानीय नेता भी रहे मौजूद

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समय-समय पर जिलाधिकारी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एवं के गोदाम में जाकर त्रैमासिक रूप से इसका निरीक्षण किया करते हैं।
 

जिला निर्वाचन अधिकारी करते हैं हर तीन माह में दौरा

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सफाई के लिए लगायी फटकार

राजनेताओं के सामने जाना मशीनों का हाल

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ने एक बार फिर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ नवीन मंडी परिसर में स्थित EVM और VVPAT  मशीनों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। साथ ही मौके पर साफ-सफाई के लिए संबंधित लोगों को फटकार लगायी है।

DM chandauli
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं में मंडी परिषद जाकर वहां पर रखी गई EVM और VVPAT  मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समय-समय पर जिलाधिकारी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एवं के गोदाम में जाकर त्रैमासिक रूप से इसका निरीक्षण किया करते हैं।

DM chandauli

इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरणों और वहां की बिजली व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी और कैमरे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा और सबके सामने विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ईवीएम मशीनों के रखने वाले स्थान के आसपास बरसात के मौसम में उग गई घास और झाड़ियों को तत्काल साफ करने हेतु निर्देशित किया तथा वहां पर नियमित रूप से सफाई कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगायी।

DM chandauli

बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी गण उपलब्ध है और उन्होंने जिलाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दिए।

DM chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*