जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर DM हुए नाराज, खेती के पीक सीजन में सतर्क रहने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-3 को निर्देश दिया कि विद्युत फॉल्ट को तत्काल ठीक कराएं और ककरैत पंप का ट्रांसफॉर्मर शीघ्र बदला जाए।
 

किसान दिवस की शिकायतों पर हुई विशेष समीक्षा बैठक

सिंचाई और बिजली समस्याओं पर अधिकारियों को दो टूक निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए दो दिन में स्थिति स्पष्ट करने के दिए निर्देश

चंदौली जिले में हाल ही में आयोजित किसान दिवस एवं सिंचाई बंधु की बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना और संबंधित विभागों को समय रहते आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेरित करना था।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आगामी 15 दिन किसानों के लिए धान की रोपाई के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में सिंचाई और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में सक्रियता से मौजूद रहें और स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता पर समस्याओं का निवारण करें।
शिकायतों के आधार पर हुई गहन समीक्षा

23 जुलाई को आयोजित किसान दिवस में किसानों द्वारा नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने और विद्युत व्यवधान के कारण पंप संचालन में दिक्कतों की शिकायत की गई थी। इसी को लेकर जिलाधिकारी ने दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने स्थिति की जानकारी दी।
सिंचाई विभाग का दावा और जिलाधिकारी की आपत्ति

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि चकिया और नौगढ़ क्षेत्र में टेल तक पानी पहुँच रहा है और बंधी प्रखंड में कोई गंभीर समस्या नहीं है। हालांकि, जिलाधिकारी ने इसपर असहमति जताते हुए कहा कि नौगढ़ क्षेत्र में अब भी जल संकट बना हुआ है। उन्होंने नहरों को पूरी क्षमता से संचालित करने का प्रस्ताव तैयार करने और जहां पानी नहीं पहुँच रहा, वहां के किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
विद्युत आपूर्ति बनी बड़ी बाधा

लघु डाल नहर प्रखंड के अभियंता ने बताया कि बलुआ और कुण्डाकला पंप कैनाल पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पंप संचालन बाधित है। साथ ही ककरैत पंप नहर का ट्रांसफॉर्मर जलने और नेवाजगंज में विद्युत आपूर्ति बंद होने से जल आपूर्ति ठप हो गई है।
ट्रांसफॉर्मर फेल होने पर सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-3 को निर्देश दिया कि विद्युत फॉल्ट को तत्काल ठीक कराएं और ककरैत पंप का ट्रांसफॉर्मर शीघ्र बदला जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनपद में ट्रांसफॉर्मर जलने की स्थिति में 24 घंटे के भीतर उसे हर हाल में बदला जाना चाहिए।
लो वोल्टेज पर समाधान की कार्य योजना

जिले में 89 राजकीय नलकूप लो वोल्टेज के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सिंचाई और विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि संयुक्त निरीक्षण कर उन नलकूपों पर एवीएआर (ऑटो वोल्टेज रेगुलेटर) लगाने की कार्य योजना तत्काल तैयार की जाए।
समन्वय बनाकर करें कार्य

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे क्षेत्र में उपस्थित रहें, किसानों से सीधा संवाद करें और विभागीय समन्वय के साथ हर समस्या का त्वरित निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पिक सीजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*