जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

IGRS शिकायतों की क्वालिटी चेक करने निकले डीएम साहब, मौके पर जाकर देखा हाल ​​​​​​​

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर मौके पर भ्रमण कर देखने की कार्रवाई की गयी। 
 

 शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की चेकिंग

कई गांवों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मौके पर शिकायतकर्ता का लिया फीडबैक

 

चंदौली जिले में प्रदेश के मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतकर्ता से फीडबैक लेकर मौके पर भ्रमण कर देखने की कार्रवाई की गयी। 

बताया जा रहा है कि एक मामले में शिकायतकर्ता राम अवध राम से मिलकर उनकी शिकायत का हाल जाना गया। जिला मुख्यालय के ग्राम-जसुरी द्वारा नाली की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर सदर तहसील से संबंधित अधीनस्थ अधिकारी द्वारा मौके पर सुलह समझौते के आधार पर प्रकरण का निस्तारण करा दिया गया था।

DM Chandauli Checking IGRS Complains

वहीं सदर ब्लाक के ग्राम-धामा, ग्राम पंचायत-लीलापुर शिकायतकर्ता सितारे हिंद द्वारा चकरोड पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा चकरोड का सीमांकन कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया था। जिसका जिलाधिकारी ने भ्रमण कर निस्तारण की गुणवत्ता को परखा गया एवं उपस्थित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया। 

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आमजन से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि आम जन की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित, आसान और पारदर्शी निस्तारण के लिये आईजीआरएस बहुत अच्छा सिस्टम है। 

DM Chandauli Checking IGRS Complains

ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण हेतु आग्रह किया था, जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को फोन पर ही उक्त कार्य के लिए निर्देशित किया।

इस निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सदर चित्रसेन, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*