सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में नहीं हो रहा है सुधार, DM ने खराब प्रदर्शन वाले कई अधिकारियों को चेताया
लापरवाही पर अफसरों को कड़ी फटकार
खराब रैंकिंग पर कई विभाग के अफसरों पर नाराजगी
फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के काम में भी हीलाहवाली
चंदौली जिले में विकास कार्यों की धीमी प्रगति और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल पर अधिकारियों की खराब रैंकिंग को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मंगलवार, 26 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सी और डी श्रेणी में आने वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने साफ कहा कि अगर रैंकिंग में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आर. जगतसाईं की मौजूदगी में पीएम सूर्य घर, ग्रामीण आवास योजना, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प और नई सड़कों के निर्माण व मरम्मत जैसे 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों और कनेक्शन की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन उद्यान विभाग के एक्सीलेंस सेंटर के कार्य में देरी पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है, उनका कार्य निश्चित समय-सीमा में पूरा होना चाहिए। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के काम में भी तेजी लाने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए।

खराब रैंकिंग पर नाराजगी
सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही बी और सी श्रेणी की रैंकिंग पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाएं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को माह के अंत तक अनिवार्य रूप से अपनी विभागीय प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर फीड करने के निर्देश दिए।
डीएम ने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन करने और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने की भी सलाह दी।
बैठक में परियोजना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, अधिशासी अभियंता विद्युत, पर्यटन अधिकारी और सोशल सेक्टर के अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






