चंदौली जिले में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर 27 दिसंबर को रहेगी छुट्टी, DM जारी किया सरकारी आदेश
चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उत्तर प्रदेश शासन के संशोधित निर्देशों के क्रम में यह आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को रहेगा अवकाश
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश शासन के कार्यकारी आदेश के तहत निर्णय
तत्काल प्रभाव से पूरे जिले में लागू हुआ निर्देश।
चंदौली जिले के निवासियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। शासन द्वारा जारी संशोधित तिथियों के आलोक में अब यह अवकाश 27 दिसंबर 2025 को प्रभावी होगा।
शासन के निर्देशों के क्रम में लिया गया निर्णय
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ द्वारा जारी हालिया विज्ञप्ति के अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है। शासन स्तर पर सम्यक विचार-विमर्श के बाद वर्ष 2025 के लिए पूर्व में घोषित अवकाशों की सूची में संशोधन किया गया है। कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अब गुरु गोविंद सिंह जयंती को 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को स्थापित किया गया है।
कैलेंडर और तिथियों का विवरण
जारी आदेश के अनुसार, शक संवत पौष 06, 1947 एवं विक्रम संवत पौष शुक्ल 07, 2082 यानी शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को गुरु गोविंद सिंह जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसी के दृष्टिगत जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और कोषागारों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से पूरे चंदौली जनपद में लागू हो गया है। इससे पहले शासन द्वारा 17 दिसंबर 2024 को वर्ष 2025 के अवकाशों की जो सूची जारी की गई थी, उसके प्रस्तर-2 के बिंदु (iv) में क्रमांक-3 पर दर्ज गुरु गोविंद सिंह जयंती की तिथि को अब संशोधित मानकर 27 दिसंबर को अवकाश का पालन किया जाएगा।
इस आदेश के जारी होने से अब शनिवार को सरकारी कार्यों के लिए दफ्तर पहुँचने वाले लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी विभागों को इस आदेश की प्रति भेजकर इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







