चंदौली में लगेंगे 64 लाख पौधे, हर एक को लक्ष्य देकर जिओ टैगिंग कराने पर डीएम ने दिया जोर
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अपील – लगाएं एक पौधा मां के नाम
वन विभाग के नेतृत्व में चलेगा वृहद वृक्षारोपण अभियान
सभी विभागों को पौधरोपण के लिए गया बड़ा लक्ष्
चंदौली जनपद को इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 64 लाख पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस वृक्षारोपण अभियान की अगुवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है, जिसमें जिले के लगभग सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे “एक पौधा मां के नाम” अभियान से जुड़ें और पौधों की देखभाल व संरक्षण की शपथ अवश्य लें।
9 जुलाई को होगा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ
इस वृहद अभियान का शुभारंभ 9 जुलाई को माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन श्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक भी सहभागिता करेंगे।
हर विभाग को दिया गया पौधारोपण का लक्ष्य
प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर ने बताया कि जिले के हर विभाग को पौधारोपण हेतु सटीक लक्ष्य दिया गया है। इसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
* *वन विभाग* – 36,40,608 पौधे
* *पर्यावरण विभाग* – लगभग 35 लाख पौधे
* *ग्राम्य विकास विभाग* – 13,50,100 पौधे
* *राजस्व विभाग* – 11,03,000 पौधे
* *पंचायती राज विभाग* – 13,07,000 पौधे
* *नगर विकास विभाग* – 25,700 पौधे
* *औद्योगिक विकास विभाग* – 11,400 पौधे
* *लोक निर्माण विभाग* – 13,000 पौधे
* *रेशम विभाग* – 23,000 पौधे
* *कृषि विभाग* – 4,26,500 पौधे
* *उच्च शिक्षा विभाग* – 19,400 पौधे
* *उद्यान विभाग* – 1,66,000 पौधे
* *पुलिस विभाग* – 10,000 पौधे
जिओ टैगिंग व संरक्षण की जिम्मेदारी अनिवार्य
अभियान की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से सभी विभागों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी। प्रत्येक पौधे की जिओ टैगिंग अनिवार्य होगी और उसकी संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। हर दो घंटे पर अभियान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
जनता से भी जुड़ने की अपील
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस हरियाली मिशन में सहभागिता करें और अपने घर, मोहल्ले, खेत या कार्यालय परिसर में पौधे लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जन सहभागिता से चलने वाला पर्यावरणीय आंदोलन है।
निःशुल्क पौधों के लिए संपर्क करें
यदि कोई नागरिक पौधे लेना चाहता है तो वह वन विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 7839435096 पर संपर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकता है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






