जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में उठा डॉक्टरों के गायब रहने का मुद्दा, जानिए क्या है DM का फरमान

स्वास्थ्य विभाग की डीएम ने कसी नकेल
स्वास्थ्य सेवाओं को जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के निर्देश
समय से ड्यूटी न करने वालों पर होगा एक्शन
चंदौली जिले में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की समीक्षा कर उन्हें और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी बनाना रहा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के प्रत्येक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी/सीएचसी) पर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों में आवश्यक दवाओं की नियमित आपूर्ति रहे और जन औषधि केंद्रों की स्थिति की समीक्षा कर उसमें सुधार लाया जाए। अस्पताल परिसरों में स्वच्छता, शौचालय, पेयजल और विद्युत व्यवस्था की सघन निगरानी रखने की बात भी कही गई। मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय, शेड व संकेतक भी व्यवस्थित हों।
जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान और परिवार नियोजन कार्यक्रम जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पारदर्शी और प्रभावी ढंग से मिलना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी सीएचसी/पीएचसी से नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज से पहले शत-प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए। टीबी मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने और ग्राउंड लेवल पर जिम्मेदारी से कार्य करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेताया कि जनता से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिए गए निर्देशों और सौंपे गए दायित्वों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, तथा जिले के विभिन्न सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*