जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

और जब विकलांग की फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठ गए डीएम साहब

एक फरियादी को जमीन पर लेट देखा जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे उसके पास पहुंचे और तुरंत मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर उसे आयुष्मान कार्ड देने तथा सरकार की तमाम योजनाओं के लाभ देने की बात कही।
 

चंदौली के जिलाधिकारी की दरियादिली

फरियादी के पास पहुंचकर सुनी फरियाद

आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने का फरमान

सभी सुविधाओं का मिलेगा लाभ


 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे उस समय एक फरियादी की फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठकर जब वह विकलांग फरियादी जमीन पर लेटा हुआ था। जिलाधिकारी ने तत्काल उसकी सारी मांगे पूरी करने की फरमान सुना दिया और कहा कि इसको सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

 बताया जा रहा है की संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी अपने लिए आवास, पेंशन और आयुष्मान योजना का लाभ पाने के लिए कई अधिकारियों से गुहार लगा रहा था, लेकिन अधिकारी इसकी मदद करने के बजाय इधर-उधर टरका रहे थे। इसी बात से नाराज होकर वह जमीन पर लेट गया और आलाधिकारियों से अपनी फरियाद करने लगा। एक फरियादी को जमीन पर लेट देखा जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे उसके पास पहुंचे और तुरंत मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर उसे आयुष्मान कार्ड देने तथा सरकार की तमाम योजनाओं के लाभ देने की बात कही।
Dm Chandauli

 बताया जा रहा है कि बरहनी विकासखंड के कल्याणपुर गांव सभा का रहने वाला अशोक सिंह विकलांग है और कुछ दिन पहले इसकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से वह दर-दर भटक रहा है। उसकी फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल मदद करने की बात कही है। फिलहाल उसका आवास भी बनाने की बात कही जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*