जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेडिकल कॉलेज में होगा इलेक्शन ड्यूटी करने वाले का प्रशिक्षण, DM ने किया मौके का निरीक्षण

जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि लोकसभा  चुनाव गर्मी के समय में हो रहा है, जिसको देखते हुए नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के परिसर का उपयोग लोकसभा चुनाव में कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए  निरीक्षण किया गया है।
 

लोकसभा चुनाव में गर्मी को देखते हुए फैसला

नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को बनाया जाएगा प्रशिक्षण केंद्र

जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ किया दौरा

दिए तैयारियों के निर्देश

चंदौली  जिले के नौबतपुर स्थित  नवनिर्मित बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज का जिला अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में मौजूद सुविधाओं को लाभ लेने के साथ-साथ भीषण गर्मी को देखते हुए लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण कार्यों को यहीं संपादित करने का निर्णय लिया गया है।

 DM Chandauli Inspection
 बता दें कि निर्माणाधीन  बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर का उपयोग चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए किया जाने वाला है। परिसर के हाल व सभागार को लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में प्रयुक्त करने के लिए जिला अधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी गण पहुंचे और वहां का स्थलीय निरीक्षण करके सुविधाओं पर बात की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव में लगाए जाने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य इसी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कराया जाएगा।

 DM Chandauli Inspection
इसके लिए उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर इसकी सूचना निर्वाचन आयोग एवं अन्य अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही है, ताकि बेहतर माहौल में प्रशिक्षण का कार्य हो सके।
 वहीं जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि लोकसभा  चुनाव गर्मी के समय में हो रहा है, जिसको देखते हुए नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के परिसर का उपयोग लोकसभा चुनाव में कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए  निरीक्षण किया गया है, ताकि गर्मी को देखते हुए यहां अच्छे तरीके से प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराया जा सके।
 इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय,  मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 DM Chandauli Inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*