जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मेडिकल कॉलेज का हाल जानने पहुंचे DM साहब, इस बात पर भड़क गए जिलाधिकारी

 जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर की हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कही कोई कोताही न हो। समय-समय पर मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम से कराया जाय।
 

बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज निर्माण की धीमी स्पीड देख लगाई फटकार

CMS को निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी

करने हेतु जिलाधिकारी ने दिये कड़े निर्देश

क्वालिटी पर भी ध्यान देने की रटी रटाई नसीहत देकर आए DM साहब


 


चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा निर्माणधीन  बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज नौबतपुर एवं पं कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को मैन पावर बढ़ाकर तेजी से निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।

Dm chandauli inspection

 जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर की हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कही कोई कोताही न हो। समय-समय पर मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम से कराया जाय।उन्होने कार्यदायी संस्था से परियोजना के पूर्ण होने की अवधि तथा कार्याें में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जानकारी ली तथा नक्शा के माध्यम से निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

Dm chandauli inspection

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण में प्रयोग होने वाले मैटेरियल्स की जॉच सरकारी लैब में ही कराया जाये तथा निर्माण में गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग किया जाये। इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं  होगी। जिलाधिकारी ने पं कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा कि बिजली आपूर्ति की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली। साथ ही कहा कि अगले निरीक्षण में कार्य की बेहतर प्रगति दिखनी चाहिये।

Dm chandauli inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*