जिलाधिकारी ने 4 विभागों के कार्यालयों का जाना हाल, गायब मिले सप्लाई अफसर
डीएम ने किया विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
अभिलेखों के रखरखाव तथा साफ सफाई पर जोर
शिक्षा-सिंचाई-सप्लाई और आबकारी विभाग की हुयी चेकिंग
चंदौली जिले के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर सभी पटल सहायकों से विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यालय प्रमुखों को स्पष्ट कहा कि सरकारी कार्यालयों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को समय पर सेवाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पटलों के अंतर्गत सम्पादित किये जाने वाले सभी कार्यों का सुव्यवस्थित ढंग से अभिलेखीकरण किया जायें तथा अभिलेखो का रखरखाव बेहतर ढंग से रखे।

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने आबकारी, जिला पूर्ति, सिंचाई तथा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक भ्रमण कर पटल सहायक के कार्यों को देखा व परखा। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित रहा करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्यालयों के अभिलेखों का रख-रखाव तथा साफ सफाई बेहतर ढंग से रखने के साथ पोर्टल से प्राप्त आवेदन के निस्तारण कर जनपद चंदौली की बेहतर प्रदर्शन की रैंकिंग सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सम्बंधित विभागाध्यक्ष टाइम लाइन के भीतर प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं ताकि शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में न आ सकें।



Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






