जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठ पूजा की तैयारी में जुटे अधिकारी, मानसरोवर पोखरा सहित कई और घाटों की सफाई

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा मुगलसराय बहादुरपुर के शक्ति घाट, मानसरोवर तालाब, पर पहुंच कर यहां साफ-सफाई, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

 

डीएम ने मानसरोवर पोखरा व शक्ति घाट का किया दौरा

साफ-सफाई, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

छठ पर्व करने वाले श्रद्धालुओं से भी की बातचीत
 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा मुगलसराय बहादुरपुर के शक्ति घाट, मानसरोवर तालाब, पर पहुंच कर यहां साफ-सफाई, विद्युत एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।


इस संबन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पर्व को जनपद में हर्षोल्लास एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने को जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, जल के अन्दर बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं लाउडस्पीकर सहित सभी जरूरी व्यवस्था को पूरा कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर छठ पर्व करने वाले श्रद्धालुओं को आम की लकड़ी और नारियल देकर छठ पर्व सकुशल ढंग से मनाने की अपील की। 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा कुछ व्रतियों को आम की लकड़ी और सूखा नारियल भी वितरित किया गया ।


जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर एवं नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय पर्व को देखते हुए छठ घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाकर हर चार घंटे पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होती रहे। 

dm chandauli inspection chhath puja ghat


जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को लोक आस्था का महान पर्व छठ के अवसर पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में पीडीडीयू नगर के मानसरोवर तालाब, बहादुरपुर के शक्ति घाट की सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई।

इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू सहित अन्य नगर पालिका के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*