जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने किया बाढ़ चौकियों और पर्यटन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ की स्थिति में आपसी समन्वय से कार्य किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पीड़ित को राहत सामग्री या सहायता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
 

बाबा कीनाराम धाम के कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश

बाढ़ संभावित क्षेत्रों में लिया तैयारियों का जायजा

सभी कार्य 15 दिनों के भीतर पूरे करने का आदेश 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ स्थित प्रसिद्ध अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे बाबा कीनाराम परिसर में निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

dm chandauli

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे प्रमुख कार्यों जैसे यात्री विश्राम गृह, सांस्कृतिक पंडाल, जलापूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक, पब्लिक शौचालय, वाहन पार्किंग, तालाब का सौंदर्यीकरण, चेंजिंग रूम तथा सीसी रोड निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को सख्त लहजे में कहा कि सभी कार्य 15 दिनों के भीतर पूरे कर लिए जाएं, क्योंकि वे स्वयं आगामी 20 दिनों में पुनः स्थल का निरीक्षण करेंगे। यदि किसी भी कार्य में लापरवाही पाई गई तो संबंधित विभाग या अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

dm chandauli

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बाबा कीनाराम मठ से जुड़ने वाली मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव से पहले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील सकलडीहा क्षेत्र के तटवर्ती और बाढ़ संभावित गांवों – तीरगांवा, मारूफपुर, हसनपुर सहित गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ चौकियों की स्थिति, गंगा कटान की स्थिति, और आपदा से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को निर्देशित किया कि वे सम्बंधित अधिकारियों के साथ गांवों का भ्रमण करें और साफ-सफाई, भोजन, पशुओं के लिए चारा, दवा, नाव आदि सभी आवश्यक तैयारियों को समय रहते पूरा करें।

dm chandauli

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ की स्थिति में आपसी समन्वय से कार्य किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पीड़ित को राहत सामग्री या सहायता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।

इस निरीक्षण दौरे में अपर जिलाधिकारी  राजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी चहनिया  राजेश नायक, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की इस सक्रियता और स्पष्ट निर्देशों से प्रशासनिक अमले में भी नई ऊर्जा देखने को मिली, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*